profilePicture

आत्ममंथन में जुटे यूनियन नेता

जमशेदपुर : रविवार को कमेटी मेंबरों की बैठक के बाद यूनियन का अध्यक्ष- महामंत्री गुट आत्ममंथन में जुट गया है. दोनों गुट बैठक के आयोजन को लेकर आपस में चरचा कर रहे हैं. आखिर कमेटी मेंबरों की बैठक किसने बुलायी और इतनी संख्या में कमेटी मेंबर कैसे जुटे. आने वाले समय में कमेटी मेंबरों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 9:30 AM
जमशेदपुर : रविवार को कमेटी मेंबरों की बैठक के बाद यूनियन का अध्यक्ष- महामंत्री गुट आत्ममंथन में जुट गया है. दोनों गुट बैठक के आयोजन को लेकर आपस में चरचा कर रहे हैं. आखिर कमेटी मेंबरों की बैठक किसने बुलायी और इतनी संख्या में कमेटी मेंबर कैसे जुटे. आने वाले समय में कमेटी मेंबरों की एकजुटता से ऑफिस बियरर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
आज प्रबंधन से मिलेगा यूनियन प्रतिनिधिमंडल : टाटा मोटर्स प्रबंधन की ओर से निकाले गये नये सर्कुलर के मामले में महामंत्री प्रकाश कुमार के नेतृत्व ऑफिस बियरर का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को प्रबंधन से मिल कर अपना पक्ष रखेगा. महामंत्री ने कहा कि वे कर्मचारियों को उचित मान सम्मान एवं नेतृत्व प्रदान करेंगे.
ऑफिस बियरर की आज की बैठक पर संशय . टेल्को वर्कर्स यूनियन की सोमवार को होने वाली ऑफिस बियरर की बैठक को लेकर संशय कायम है. यह बैठक पूर्व से निर्धारित है. यूनियन परिसर में मारपीट के बाद महामंत्री प्रकाश कुमार ने यूनियन ऑफिस में अगले आदेश तक किसी तरह की बैठक पर रोक लगा दी थी. ऐसे में बैठक होने की संभावना कम है.

Next Article

Exit mobile version