उद्योगों को मिलेगी टैक्स में छूट

जमशेदपुर: उद्योगों को मंदी से उबारने के लिए राज्य सरकार टैक्स में छूट देने की तैयारी कर रही है. यह घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को जमशेदपुर में की. श्री सोरेन यहां बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में सीआइआइ द्वारा आयोजित इंटरप्राइजेज 2014 के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2014 6:55 AM

जमशेदपुर: उद्योगों को मंदी से उबारने के लिए राज्य सरकार टैक्स में छूट देने की तैयारी कर रही है. यह घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को जमशेदपुर में की. श्री सोरेन यहां बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में सीआइआइ द्वारा आयोजित इंटरप्राइजेज 2014 के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि मोटर पार्ट्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर में अभी लागू 14 फीसदी वैट को घटाकर चार से पांच फीसदी किया जायेगा. इसकी अधिसूचना शीघ्र जारी की जायेगी.

समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि संसाधन बढ़ाने की दिशा में सरकार काम कर रही है. नये एयरपोर्ट बनाने और हाइवे को दुरुस्त करने की कोशिश हो रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि टाटा झारखंड का ताज है. इसे सरकार हर संभव सहयोग देने को तैयार है. उन्होंने टाटा मोटर्स के कुछ उत्पादों को दूसरे राज्य में शिफ्ट किये जाने की खबरों की चर्चा करते हुए कंपनी से ऐसा नहीं करने की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड को ऐसा राज्य बनाना है कि बाहर से उद्योग यहां आयें. इससे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. उनके साथ मुख्य सचिव आरएस शर्मा, उद्योग सचिव वंदना डाडेल भी मौजूद थे. सीआइआइ इस्टर्न जोन के अध्यक्ष व टीआरएफ के एमडी सुधीर देवरस, झारखंड सीआइआइ के अध्यक्ष और आरएसबी के एमडी एसके बेहरा, वाइस चेयरमैन और टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल, जमशेदपुर सीआइआइ के अध्यक्ष सह टिनप्लेट के एमडी तरुण डांगा, सीआइआइ के सौगता मुखर्जी मौजूद थे.

औद्योगिक क्षेत्र बनेगा मुसाबनी : उद्योग सचिव

समारोह में उद्योग सचिव वंदना डाडेल ने कहा कि मुसाबनी क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जायेगा. वहां लगभग 1600 एकड़ सरकारी जमीन है, जो गृह विभाग के अधीन है. इस जमीन को उद्योग विभाग अपने अधीन लेगा और इसे औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करेगा. बरही के पास करीब 350 एकड़ सरकारी जमीन है, जिसमें मेगा फूड पार्क विकसित किया जा रहा है. देवघर के देवपुर को भी औद्योगिक क्षेत्र बनाया जायेगा.