12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनशनकारी छात्र बेहोश, एबीवीपी का हंगामा मिला आश्वासन, हड़ताल खत्म

जमशेदपुर : जमशेदपुर को अॉपरेटिव कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले विद्यार्थियों द्वारा की जा रही भूख हड़ताल खत्म कर दी गयी है. सोमवार की शाम को विधायक लक्ष्मण टुडू अौर सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ला ने हड़ताल स्थल पर जाकर विद्यार्थियों से मुलाकात की अौर शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव अौर […]

जमशेदपुर : जमशेदपुर को अॉपरेटिव कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले विद्यार्थियों द्वारा की जा रही भूख हड़ताल खत्म कर दी गयी है. सोमवार की शाम को विधायक लक्ष्मण टुडू अौर सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ला ने हड़ताल स्थल पर जाकर विद्यार्थियों से मुलाकात की अौर शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव अौर राजभवन को भी फोन पर पूरे मामले की जानकारी दी. शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा कि वे इस मामले में विश्वविद्यालय के कुलपति से रिपोर्ट लेंगी अौर छात्र हित में हर संभव प्रयास करेंगी.

इसके अलावा राजेश कुमार शुक्ल ने राजभवन से भी बात की. वहां से बताया गया कि राज्यपाल फिलहाल राज्य से बाहर हैं, वे मंगलवार को लौटेंगी. उनके लौटने के बाद उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया जायेगा. इसके बाद हड़ताली विद्यार्थियों ने भूख हड़ताल को खत्म किया. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद, डॉ राजीव कुमार, डॉ एसएस रजी, अमिताभ सेनापति, डॉ कमलेश कुमार कमलेंदु, प्रो. विनय गुप्ता, सोनू ठाकुर, प्रभात शंकर तिवारी, रवि प्रकाश सिंह, अखिल सिंह व अन्य उपस्थित थे.

बेहोश छात्र एमजीएम लाया गया.
भूख हड़ताल पर पांच छात्र बैठे हुए थे. लगातार भूख हड़ताल पर रहने के कारण सुबह में रोहन बनर्जी नामक एक छात्र बेहोश हो गया. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया. इलाज के बाद शाम में उसे वापस भेज दिया गया. रोहन का कुशल क्षेम पूछने प्रिंसिपल डॉ एसएस रजी भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से जो आदेश दिया गया है वे उसका ही पालन कर रहे हैं. वे छात्रों के साथ खड़े हैं, लेकिन आदेश का पालन किया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला
केयू की अोर से आदेश दिया गया है कि पीजी पार्ट 2 अौर यूजी पार्ट 3 की परीक्षा का फॉर्म वही छात्र भर सकेंगे जिनका अटेंडेंस 75 फीसदी हो. जिन विद्यार्थियों का अटेंडेंस 75 फीसदी नहीं है, उनके लिए स्पेशल क्लास करवाने की व्यवस्था की गयी. लेकिन इसके बाद भी कई छात्र-छात्राएं फॉर्म नहीं भर सकेंगे.नेताओं की मांग है कि आदेश अगले सत्र से लागू हो.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel