जुगसलाई: घर के सामने ही छीन ली चेन

जमशेदपुर : बाइक सवार युवकों ने सोमवार को स्टेशन रोड गुरुद्वारा के समीप करणप्रीत कौर के गले से सोने की चेन घर के गेट पर ही झपट ली. घटना दोपहर करीब दो बजे की है. दिनदहाड़े हुई घटना के बाद महिला ने हल्ला मचाया. इसके बावजूद बाइक सवार उचक्के आसानी से फरार होने में सफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 9:13 AM
जमशेदपुर : बाइक सवार युवकों ने सोमवार को स्टेशन रोड गुरुद्वारा के समीप करणप्रीत कौर के गले से सोने की चेन घर के गेट पर ही झपट ली. घटना दोपहर करीब दो बजे की है. दिनदहाड़े हुई घटना के बाद महिला ने हल्ला मचाया. इसके बावजूद बाइक सवार उचक्के आसानी से फरार होने में सफल रहे.
करणप्रीत कौर ने बताया कि वह अपनी स्कूटी (जेएच05एवाई-2441) से स्टेशन रोड स्थित बैंक गई थी. बैंक से वह घर लौट रही थी. घर के गेट पर स्कूटी रोकते ही पीछे से आ रहे बाइक सवार युवकों ने गले से चेन झपट ली. बाइक सवार युवक तेजी से गर्ल्स स्कूल रोड की ओर भाग निकले. मौके पर पहुंची पुलिस ने तरणप्रीत से पूरी जानकारी ली. इसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर युवकों को सुराग जानने का प्रयास किया. माना जा रहा है कि बाइक सवार युवक महिला का बैंक से ही पीछा कर रहे थे.
बाइकर्स की शिकार बनी चौथी महिला
बीते 15 दिन में बाइक सवार दो युवक लगातार महिलाओं को निशाना बना रहे है. बिष्टुपुर में महिला से दो लाख की लूट पल्सर सवार युवकों ने की थी. काशीडीह लाइन नंबर दो निवासी पवन चौधरी की मां से पल्सर सवार युवकों ने दो लाख की छिनतई की. पिछली शनिवार को करीम सिटी कॉलेज की छात्रा नर्गिस से एमजीएम अस्पताल के पास बाइक पर दो युवक ही पर्स छीन कर फरार हो गये. इसके बाद करणप्रीत इसका शिकार हुईं.

Next Article

Exit mobile version