Advertisement
शहर में बिक रही मिलावटी खाद्य सामग्री
जमशेदपुर: शहर के होटलों व खाने-पीने की दुकानों में मिलावटी व खाद्य सामग्री धड़ल्ले से परोसी जा रही है. इसका खुलासा स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई में जब्त खाद्य सैंपल की जांच में हुआ है. शहर में लगातार मिलावटी खाद्य सामग्री बेचे जाने की सूचना पर खाद्य विभाग की दो टीमों ने तीन दिनों तक अभियान […]
जमशेदपुर: शहर के होटलों व खाने-पीने की दुकानों में मिलावटी व खाद्य सामग्री धड़ल्ले से परोसी जा रही है. इसका खुलासा स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई में जब्त खाद्य सैंपल की जांच में हुआ है. शहर में लगातार मिलावटी खाद्य सामग्री बेचे जाने की सूचना पर खाद्य विभाग की दो टीमों ने तीन दिनों तक अभियान चलाकर लगभग 72 से 73 दुकानों व होटलों से खाद्य सैंपल लिया था. रांची लेबोरेटरी में उनकी जांच करायी गयी. रिपोर्ट चौंकाने वाले हैं. शहर के लगभग 12 दुकानों व होटलों की खाद्य सामग्री में सब स्टैंडर्ड व मिस ब्रांड पाये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट कार्रवाई के लिए डीसी को भेज दी है.
खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत शहर में छापेमारी तो की गयी, मिलावटी सामान भी मिले, लेकिन कभी कार्रवाई नहीं की गयी. कई बार दोषी पाये गये लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी. लेकिन किसी भी आरोपी पर कार्रवाई अथवा दुकान-होटल का लाइसेंस रद्द करने का मामला सामने नहीं आया. जबकि प्रावधान में मिलावट के लिए दोषी पाये जाने पर लाइसेंस रद्द करने के साथ एक से पांच लाख तक जुर्माना अथवा दो से तीन साल की जेल का भी प्रावधान है.
विशेष अभियान में शहर के लगभग 72 से 73 दुकानों व होटलों से बिक रहे खाद्य सामग्री का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. 12 दुकानों व होटलों के सामानों में सब स्टैंडर्ड व मिस ब्रांड पाया गया है. उन सभी पर कार्रवाई करने के लिए डीसी को रिपोर्ट भेजी गयी है. डॉ राजेश्वर सिंह, एसीएमओ
यहां मिले सब-स्टैंडर्ड सामान
दुकान स्थान खामी
मेसर्स ब्लू डायमंड साकची पनीर (सब स्टैंडर्ड)
अरुण स्टोर मानगो चौक हल्दी पाउडर (मिस ब्रांड)
न्यू गणगौर स्वीट्स मानगो रसगुल्ला (मिस ब्रांड व मिलावट)
सिटी इन पारडीह पनीर (सब स्टैंडर्ड)
भल्ला फूड प्रोडक्ट मनीफीट ब्रेड व पाव (मिस ब्रांड )
प्रियांशु ट्रेंडिग साकची पान मसाला (सब स्टैंडर्ड )
रिलायंस फ्रेश साकची आलू (मिलावट)
मेसर्स ओम भंडार मानगो चौक सूजी (मिस ब्रांड)
आनंद होटल बिष्टुपुर पनीर (सब स्टैंडर्ड )
मद्रासी होटल बिष्टुपुर दही (सब स्टैंडर्ड)
आर्शीवाद बिष्टुपुर पनीर (सब स्टैंडर्ड)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement