एचसीएल खोलने के लिए केंद्रीय मंत्री से मिले सांसद
जमशेदपुर : घाटशिला स्थित एचसीएल द्वारा संचालित इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स को चालू कराने और वहां की समस्याओं को लेकर सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय इस्पात व खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से दिल्ली में मुलाकात की. उन्होंने एक ज्ञापन भी सौंपा. अपने ज्ञापन में सांसद मे कहा कि इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स में 2003 तक […]
जमशेदपुर : घाटशिला स्थित एचसीएल द्वारा संचालित इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स को चालू कराने और वहां की समस्याओं को लेकर सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय इस्पात व खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से दिल्ली में मुलाकात की. उन्होंने एक ज्ञापन भी सौंपा. अपने ज्ञापन में सांसद मे कहा कि इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स में 2003 तक स्वैच्छिक सेवानिवृत्त लगभग 8000 कर्मचारियों को अभी तक वेतन संशोधन का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है,
जिसको तत्काल दिलाया जाये. आइसीसी द्वारा बंद हुए छह विद्यालयों के लगभग 135 शिक्षकों का सेटलमेंट अब तक नहीं हो पाया है, इस कारण उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गयी है और परिवार चलाना मुश्किल है, जिसकी व्यवस्था की जाये, ताकि उनका वेतन मिल सके. 1926 में स्थापित मऊभंडार संयंत्र की ताम्र प्रचालन क्षमता 18500 मीट्रिक टन प्रतिवर्ष थी, जिसे अभी तक बढ़ाया नहीं गया है, जिसको तत्काल दोगुना कर दिया जाये. उन्होंने यह भी मांग रखी है कि संयंत्र के मशीनों को बदला जाये, ताकि गुणवत्तापूर्ण काम हो सके.
खनन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के दल में कुशल व दक्ष व्यक्तियों को शामिल करने, राखा चापड़ी, केंदाडीह माइंस को तत्काल चालू कराने, धोबनी, किशनीगड़िया, पाथरगोड़ा, रामचंद्रपुर माइंस को जल्द नीलाम करने की भी मांग की गयी है. सीएसआर फंड को प्रभावी तरीके से भी लागू करने की मांग की गयी है.