नौकरी छोड़ यूपीएससी की तैयारी में जुटा
जमशेदपुर. टुइलाडुंगरी निवासी नवीन अग्रवाल जमशेदपुर कोर्ट के अधिवक्ता बिनोद अग्रवाल के पुत्र हैं. उनकी मां पद्मावती अग्रवाल हाउस वाइफ हैं,जबकि उनकी बहन निकिता अभी पढ़ाई कर रही हैं. बिनोद अग्रवाल के पास बधाइयों का तांता लग गया है. नवीन अग्रवाल परिवार से दूर रहकर अपने चाचा के पुडुचेरी स्थित घर में रहकर पढ़ाई कर […]
जमशेदपुर. टुइलाडुंगरी निवासी नवीन अग्रवाल जमशेदपुर कोर्ट के अधिवक्ता बिनोद अग्रवाल के पुत्र हैं. उनकी मां पद्मावती अग्रवाल हाउस वाइफ हैं,जबकि उनकी बहन निकिता अभी पढ़ाई कर रही हैं. बिनोद अग्रवाल के पास बधाइयों का तांता लग गया है. नवीन अग्रवाल परिवार से दूर रहकर अपने चाचा के पुडुचेरी स्थित घर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं.
उन्होंने स्कूली शिक्षा साकची स्थित एडीएल सनशाइन स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने प्लस टू की पढ़ाई राजस्थान के कोटा से किया. उन्होंने ओड़िशा कोटे से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और गैमन इंडिया कंपनी में काम करना शुरू किया.
इंजीनियर के तौर पर काम करते हुए उन्होंने तीन साल पहले नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने दो बार इससे पहले मेंस की परीक्षा पास की. लेकिन नवीन अग्रवाल नहीं हारे. प्रयास जारी रखे और इस बार उनको सफलता मिली. इस बीच उन्होंने नयी दिल्ली के सार्क यूनिवर्सिटी से राजनीति शास्त्र (पॉलिटिकल साइंस) में एमए की डिग्री हासिल कर ली. उन्होंने इंटरनेशनल रिलेशन के फील्ड में मास्टर डिग्री हासिल की. पुडुचेरी से प्रभात खबर से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें 369 वां रैंक मिला है. लेकिन वे चाहते है कि फिर से प्रयास करें क्योंकि रैंक और बेहतर होना चाहिए था. दिसंबर तक ज्वाइन करने का समय है. इस बीच एक और ट्राइ किया जा सकता है और यह मौका गंवाना नहीं चाहता.
उन्होंने बताया कि वे देश की सेवा करना चाहते हैं और उनकी मां, पिता से लेकर बहन समेत पूरे परिवार का काफी योगदान है कि वे इस मुकाम तक पहुंच पाये हैं. नवीन अग्रवाल ने बताया कि वे चाहते है कि परिवार के साथ पूरे राज्य और शहर का नाम रोशन करें.