घेराव: प्रोन्नति समेत विभिन्न मांगों लेकर ज्ञापन सौंपा, समस्याएं गिनायीं, प्राथमिक शिक्षकों ने डीएसइ को घेरा
जमशेदपुर: प्रोन्नति समेत विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मंगलवार को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) का घेराव किया. वहीं अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्थानांतरण के फलस्वरूप कई विद्यालयों के शिक्षकविहीन होने व कई विद्यालयों में स्थानांतरण के बाद ओवर यूनिट होने समेत अन्य समस्याओं को लेकर […]
जमशेदपुर: प्रोन्नति समेत विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मंगलवार को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) का घेराव किया. वहीं अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्थानांतरण के फलस्वरूप कई विद्यालयों के शिक्षकविहीन होने व कई विद्यालयों में स्थानांतरण के बाद ओवर यूनिट होने समेत अन्य समस्याओं को लेकर स्मार पत्र सौंपा.
साथ ही दोनों ही संघ ने डीएसइ से अलग-अलग वार्ता की. डीएसइ इंद्र भूषण सिंह ने प्राथमिक शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की दिशा में यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया.
लंबित मांगों को जल्द पूरा करें : झाप्राशिसं
शिक्षक संघ ने डीइसइ श्री सिंह को ज्ञापन सौंप कर उच्च योग्यताधारी शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ग्रेड वन में कार्यरत मानते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने, मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान में कार्यरत शिक्षकों व 12 वर्ष पूरा करने शिक्षकों का वरीय वेतनमान में वेतन निर्धारण अविलंब शुरू करने, 2016 में नियुक्त शिक्षको से शपथ पत्र लेकर वेतन भुगतान आरंभ करने समेत स्थानांतरण आदि के संबंध में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. घेराव व ज्ञापन सौंपनेवालों में संघ के निखिल मंडल, जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, प्रधान सचिव दाखिन टुडू, जयंत घोष, देवेंद्र, सुनील कुमार मुर्मू समेत अन्य शामिल थे.