बंद कराने वालों से सख्ती से निपटें : मुख्य सचिव

जमशेदपुर. झामुमो समेत विपक्षी के द्वारा 14 मई को झारखंड बंद कराने को लेकर झारखंड सरकार ने अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को झारखंड की मुख्य सचिव राजवाला वर्मा ने डीसी डॉ अमिताभ कौशल, एसपी चंदन झा, ग्रामीण एसपी एम अरसी के साथ को वीडियो काॅन्फ्रेसिंग सिस्टम से 14 मई को झारखंड बंद कराने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 7:57 AM
जमशेदपुर. झामुमो समेत विपक्षी के द्वारा 14 मई को झारखंड बंद कराने को लेकर झारखंड सरकार ने अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को झारखंड की मुख्य सचिव राजवाला वर्मा ने डीसी डॉ अमिताभ कौशल, एसपी चंदन झा, ग्रामीण एसपी एम अरसी के साथ को वीडियो काॅन्फ्रेसिंग सिस्टम से 14 मई को झारखंड बंद कराने वाले तत्वों को सख्ती से निपटने का आदेश दिया.

मुख्य सचिव मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम समेत राज्यभर में बंद को लेकर विधि व्यवस्था संधारन करने अौर आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखने को कहा है. प्राथमिकता के आधार पर विधि व्यवस्था संधारण करने का आदेश दिया है.

बैठक आज. 14 मई को बंद से निपटने के लिए मुख्य सचिव से दिशा निर्देश के अनुपालन के लिए डीसी व एसएसपी ने सभी डीएसपी, सभी थाना प्रभारी के साथ बैठक बुलायी है. यह बैठक बुधवार को दोपहर 12 बजे से जिला मुख्यालय पर होगी. बैठक में डीसी, एसएसपी सभी पदाधिकारी व थाना प्रभारी को बंद के दौरान कैसे विधि व्यवस्था संधारन करेंगे अौर बंद समर्थकों से कैसे निपटेंगे इसकी ब्रीफिंग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version