टेल्को यूनियन : आचरण व कार्य में लायें सुधार

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन में अध्यक्ष और महामंत्री के बीच चल रहे मतभेद के खिलाफ कमेटी मेंबर एकजुट हो गये हैं. इन्होंने अध्यक्ष और महामंत्री को चेतावनी दी है कि अगर वे अपने रवैये में सुधार नहीं लाते हैं तो कमेटी मेंबर कठोर कदम उठायेंगे.बुधवार को कमेटी मेंबरों ने यूनियन के अध्यक्ष अमलेश रजक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 9:45 AM
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन में अध्यक्ष और महामंत्री के बीच चल रहे मतभेद के खिलाफ कमेटी मेंबर एकजुट हो गये हैं. इन्होंने अध्यक्ष और महामंत्री को चेतावनी दी है कि अगर वे अपने रवैये में सुधार नहीं लाते हैं तो कमेटी मेंबर कठोर कदम उठायेंगे.बुधवार को कमेटी मेंबरों ने यूनियन के अध्यक्ष अमलेश रजक और महामंत्री प्रकाश कुमार से मुलाकात की और अलग-अलग दोनों को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में यूनियन के क्रियाक्लापों पर असंतोष जाहिर किया और कहा कि आपसी मतभेद और गुटबाजी से कर्मचारियों और कमेटी मेंबरों का अहित हो रहा है.

यूनियन की गरिमा को ठेस पहुंच रही है. इससे सबसे ज्यादा कमेटी मेंबर प्रभावित हो रहे है, जिन्हें हर दिन कर्मचारियों से रू-ब-रू होना पड़ता है. कमेटी मेंबरों ने चेतावनी दी है कि यूनियन की गुटबाजी समाप्त कर अपने आचरण में सुधार लायें. साथ ही 14 मई तक यूनियन से संबंधित क्रियाक्लापों को सुसंगठित, सुव्यवस्थित और मर्यादित करें, अन्यथा सारे कमेटी मेंबर कठोर कदम उठाने पर मजबूर होंगे.

दबाव में दिखे अध्यक्ष-महामंत्री : कमेटी मेंबरों की एकजुटता तथा ज्ञापन के जरिये मिली चेतावनी ने अध्यक्ष और महामंत्री दोनों पर दबाव डाला है. बुधवार को दोनों परेशान नजर आये. कमेटी मेंबरों ने तय कर लिया है कि यूनियन की मर्यादा पर किसी व्यक्ति विशेष के कारण आंच नहीं आनी चाहिए.
ज्ञापन देने में शामिल थे : संतोष सिंह, सुबोध कुमार, निताई मुखी, बीडी झा, लियाकत अली, पवन कुमार, विश्वजीत, संजीव दास, सैकत भट्टाचार्य, संतोष जायसवाल, एम कुजूर, संजय मिश्रा, देवेंद्र सिंह, एचएस सैनी, कुलदीप सिंह, बिंदेश्वर दास समेत अन्य.

Next Article

Exit mobile version