profilePicture

पाताल में पानी. घोड़ाबांधा में 900 फीट पर भी पानी नहीं

जमशेदपुर : शहर का वाटर लेवल लगातार नीचे जा रहा है. हालत यह है कि बोरिंग करने वाले भी पानी नहीं निकलने से परेशान हैं. शहर के टेल्को से सटे घोड़ाबांधा इलाके में 900 फीट तक पानी नहीं मिल पा रहा है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 9:46 AM
जमशेदपुर : शहर का वाटर लेवल लगातार नीचे जा रहा है. हालत यह है कि बोरिंग करने वाले भी पानी नहीं निकलने से परेशान हैं. शहर के टेल्को से सटे घोड़ाबांधा इलाके में 900 फीट तक पानी नहीं मिल पा रहा है.

कुछ दिन पहले बोरिंग करीब 900 फीट तक गहराई में जाने के बाद यहां पानी निकला. यही हालात परसुडीह, बिरसानगर, बागबेड़ा, मानगो, गोविंदपुर, बागुनहातु समेत आसपास के इलाके के हैं, जहां पानी का लेवल काफी नीचे चला गया है. पूर्व के कई चापाकल सूख चुके हैं. यहां पानी की घोर किल्लत है.

जुस्को कमांड एरिया में स्थिति बेहतर
जुस्को (टाटा कमांड) के क्षेत्र में पानी सप्लाइ पाइप से की जाती है. यही वजह है कि पानी का लेवल इस इलाके में बेहतर है. गैर टिस्को एरिया में सबसे ज्यादा पानी का दोहन होता है.

Next Article

Exit mobile version