रेलवे क्रॉसिंग पर हादसों को रोकेगा गेट मित्र

जमशेदपुर : दपू रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के मानवरहित फाटकों पर बढ़ रहीं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अब इन फाटकों पर गेट मित्रों की तैनाती की जा रही है. सीकेपी मंडल के सेफ्टी विभाग के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सीकेपी रेल मंडल के वरीय अधिकारियों ने सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 9:46 AM
जमशेदपुर : दपू रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के मानवरहित फाटकों पर बढ़ रहीं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अब इन फाटकों पर गेट मित्रों की तैनाती की जा रही है. सीकेपी मंडल के सेफ्टी विभाग के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सीकेपी रेल मंडल के वरीय अधिकारियों ने सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने पर जोर देते हुए मानवरहित फाटकों पर निर्धारित समय के भीतर गेट मित्रों की तैनाती सुनिश्चित करने का आदेश जारी किये हैं.
सीकेपी मंडल में गेट मित्र तैनात करने का काम शुरू कर दिया गया है. ये गेट मित्र रेलगाड़ी के आवागमन के दौरान फाटक से पार होने वाले लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे. चक्रधरपुर रेल मंडल में कुल 142 मानव रहित रेलवे क्रासिंग है. इसमें गेट मित्रा की तैनाती करनी है. इसमें से अब तक कुल 59 मानव रहित रेलवे फाटक पर गेट मित्रों को तैनात कर दिया गया है. सीकेपी मंडल के सीनियर डीविजन सेफ्टी ऑफिसर विनीत गुप्ता ने बताया कि मानव रहित रेलवे फाटक पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे की ओर से पहल की गयी है. यह आदेश रेलवे बोर्ड से जारी किया गया है. आदेश को गंभीरता से लेते हुए मंडल में गेट मित्र को तैनात करने का काम किया जा रहा है.
टेंडर का काम पूरा. श्री गुप्ता ने बताया कि गेट मित्र को तैनात करने के लिए टेंडर कराने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है. प्राइवेट आदमी को मानवरहित रेलवे फाटक पर तैनात किया जाना है, जो कि ट्रेनों के आगमन के दौरान फाटक पार करने वाले राहगीरों को रोकेगा. मार्च 2016 तक सभी मानव रहित फाटक पर गेट मित्र को तैनात किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version