profilePicture

बागबेड़ा : महिला से चेन छीना, तीन आरोपी धराये

जमशेदपुर. बागबेड़ा डीबी रोड के पास दरजी (टेलर) की दुकान से लौट रही सुनीता मिश्रा का चेन छीन कर उचक्का फरार हो गया. शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने उच्चके के सहयोगी अभय व एक अन्य को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं छिनतई का मुख्य आरोपी लादेन फरार हो गया, लेकिन अभय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 9:47 AM
जमशेदपुर. बागबेड़ा डीबी रोड के पास दरजी (टेलर) की दुकान से लौट रही सुनीता मिश्रा का चेन छीन कर उचक्का फरार हो गया. शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने उच्चके के सहयोगी अभय व एक अन्य को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं छिनतई का मुख्य आरोपी लादेन फरार हो गया, लेकिन अभय के निशानदेही पर छापामारी कर पुलिस ने लादेन को भी गिरफ्तार कर लिया है.

इतना ही नहीं पुलिस ने चेन को भी बरामद कर लिया है, लेकिन चेन में लगा हुआ लॉकेट अब भी गायब है. हाल में हुई चेन छिनतई की घटनाओं को लेकर पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. महिला के मुताबिक चेन की कीमत करीब 80 हजार रुपये है. सुनीता के पति रीतेश ने बागबेड़ा थाना में लादेन और उसके साथी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

रीतेश ने बताया कि वह जुगसलाई एमई स्कूल राेड के रहने वाले हैं. बुधवार को पत्नी (सुनीता) स्कूटी से टेलर दुकान कपड़ा लाने गयी थी. पकड़ा लेकर जैसे ही स्कूटी पर बैठी, लादेन नामक युवक उसके गले से चेन छीन कर फरार हो गया. सुनीता के मुताबिक लादेन बागबेड़ा का ही रहने वाला है. चेन छीन कर वह पैदल ही भागा, लेकिन बाइक लिए आगे उसके अन्य दो साथी मौजूद थे. इधर बागबेड़ा थाना प्रभारी जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि लादेन के साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जुगसलाई में हुई चेन छिनतई में भी संलिप्तता. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार व मंगलवार को जुगसलाई में दो महिलाओं के साथ हुई चेन छिनतई की घटना में भी लादेन और उसके दोस्तों का नाम आया है. इन्हीं के गिरोह ने जुगसलाई में चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. दोनों ने घटना को अंजाम देने की बात भी स्वीकार कर ली है. हालांकि पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक जुगसलाई वाली घटना के बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है.

Next Article

Exit mobile version