यह जानकारी बुधवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान ग्रामीण एसपी एम अर्सी ने दी. ग्रामीण एसपी ने बताया कि नौ मई को गुप्त सूचना पर टीम का गठन कर पटमदा, बोड़ाम और दलमा क्षेत्र में छापेमारी की गयी. रघुनाथ पहाड़िया को पटमदा के जाहिर स्थान के पास से पकड़ा गया. उसके पास से देशी रिवाल्वर और जिंदा गोली बरामद की गई. वहीं पूछताछ में रघुनाथ ने अपने साथी मधुसूदन पहाड़िया के ठिकाने की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने बोटा गांव के पास से मधुसूदन को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से भी देशी कट्टा और गोली बरामद की गई. दोनों ने बताया कि वे लोग राहुल दस्ता के साथ पिछले दो वर्ष से काम कर रहे है. पुलिस दोनों से राहुल उर्फ समीर पाल के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है.
Advertisement
राहुल व समीर दस्ता के दो नक्सली धराये
जमशेदपुर : एएसपी के नेतृत्व में पटमदा, बोड़ाम और एमजीएम पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राहुल उर्फ रंजीत पॉल एवं समीर दस्ता के दो सदस्यों को धर दबोचा. दोनों के पास से देसी पिस्तौल व चार राउंड गोलियां बरामद की गयी है. दाेनों बोड़ाम थाना के बोटा गांव के निवासी है. दोनों नक्सलियों ने […]
जमशेदपुर : एएसपी के नेतृत्व में पटमदा, बोड़ाम और एमजीएम पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राहुल उर्फ रंजीत पॉल एवं समीर दस्ता के दो सदस्यों को धर दबोचा. दोनों के पास से देसी पिस्तौल व चार राउंड गोलियां बरामद की गयी है. दाेनों बोड़ाम थाना के बोटा गांव के निवासी है. दोनों नक्सलियों ने नक्सली संगठन के साथ काम करने की बात स्वीकार की है. गिरफ्तार होने वालों में मधुसूदन पहाड़िया और रघुनाथ पहाड़िया शामिल है.
आमदा पहाड़ी मुठभेड़ मेंं शामिल थे दोनों
ग्रामीण एसपी एम अर्सी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों नक्सली राहुल दस्ता के सदस्य है. 17 अप्रैल को अमदा पहाड़ी के नक्सली मुठभेड़ के दौरान मधुसूदन ओर रघुनाथ भी शामिल थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि मुठभेड़ में राहुल और दस्ता के तीन अन्य सदस्यों को गोली लगी है. जो कि गंभीर रूप से घायल है. उन्होंने पुलिस को बताया कि वर्तमान में दस्ता का मूवमेंट पूरी तरह से बंद है. इस कारण से उन लोगों को घर भेज दिया गया है. राहुल ने उन लोगों को आम जनता की तरह रह कर काम करने का आदेश दिया है. उन्हें यह भी ताकीद की गयी है कि जरुरत पड़ने पर बुला लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement