एमजीएम अस्पताल में बुधवार की रात हुई थी मारपीट, मूलचंद साहू और डॉक्टरों में सुलह
जमशेदपुर : बुधवार की रात एमजीएम अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के मामले में शुक्रवार को दोनों पक्ष में शाम चार बजे साकची थाना में लिखित देने के बाद समझौता हो गया. इस दौरान साकची थाना प्रभारी के अलावा एमजीएम अस्पताल के बड़ा बाबू अमरज्योति सिंह, भाजपा नेता मूलचंद साहू सहित अन्य […]
जमशेदपुर : बुधवार की रात एमजीएम अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के मामले में शुक्रवार को दोनों पक्ष में शाम चार बजे साकची थाना में लिखित देने के बाद समझौता हो गया. इस दौरान साकची थाना प्रभारी के अलावा एमजीएम अस्पताल के बड़ा बाबू अमरज्योति सिंह, भाजपा नेता मूलचंद साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
दोनों तरफ से लिखा गया समझौता पत्र. भुक्तभोगी डॉक्टरों ने भाजपा नेता मूलचंद साहू के बॉडीगार्ड के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग के साथ शाम चार बजे अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर विजय शंकर दास को समझौता पत्र दिया. उसके बाद अधीक्षक ने अस्पताल के बड़ा बाबू अमरज्योति सिंह को पत्र के साथ साकची थाना भेजा जहां भाजपा नेता मूलचंद साहू मौजूद थे. मूलचंद की ओर से उनके ड्राइवर सुनील पांडे (बिरसानगर निवासी) ने केस नहीं करने के संबंध में लिख कर दिया. उसके बाद दोनों के बीच समझौता हो गया.
थाने में इंतजार करते रहे मूलचंद. समझौता के लिए तीन बजे भाजपा नेता मूलचंद साहू साकची थाना पहुंचे और जूनियरडाॅक्टरों का इंतजार करने लगे. जब जूनियर डाॅक्टर नहीं आये तो वे थाना से चले गये. उसके बाद शाम चार बजे फिर थाना आने के बाद समझौता हुआ.
कुछ गलतफहमी थी जिसको दूर करते हुए आपस में समझौता कर लिया गया. डाॅक्टरों से कोई मतभेद नहीं है.
मूलचंद साहू, भाजपा नेता
डॉक्टरों ने लिखित दिया जिसको थाना भेज दिया गया. दूसरे पक्ष से भी लिखित दिया गया है उसके बाद थाना में समझौता हो गया.
डॉ विजय शंकर दास, अधीक्षक एमजीएम अस्पताल
डॉक्टरों द्वारा समझौता किया गया है लेकिन 16 मई को आइएमए व झासा द्वारा सुरक्षा की मांग को लेकर बुलायी गयी हड़ताल में हमलोग शामिल होकर सुरक्षा की मांग करेंगे ताकि आगे अस्पताल परिसर में डॉक्टरों के साथ कोई घटना न हो.
डॉक्टर शिशु पाल, अध्यक्ष जेडीए
दोनों के बीच कुछ गलतफहमी थी जिसको दूर करते हुए दोनों ओर से लिखित समझौता किया गया. उसके बाद मामला खत्म हो गया.
अंजनी कुमार तिवारी, थाना प्रभारी साकची