करंट से पिता-पुत्र की मौत, एनएच जाम

जमशेदपुर: मानगो जवाहरनगर स्थित समता नगर में (हाइटेंशन लाइन, 33 हजार वोल्ट) करंट लगने से पिता अौर पुत्र की मौत हो गयी, जबकि पड़ोसी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने शवों के साथ समता नगर के सामने दोपहर करीब 11.45 बजे से एनएच 33 जाम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2016 8:33 AM
जमशेदपुर: मानगो जवाहरनगर स्थित समता नगर में (हाइटेंशन लाइन, 33 हजार वोल्ट) करंट लगने से पिता अौर पुत्र की मौत हो गयी, जबकि पड़ोसी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने शवों के साथ समता नगर के सामने दोपहर करीब 11.45 बजे से एनएच 33 जाम कर दिया. जाम करीब दोपहर 2.10 बजे खुला.
परिजनों के अनुसार समता नगर में काफी नीचे से 33 हजार वोल्ट का तार गुजर रहा है. शुक्रवार की सुबह 7.30 बजे सुधीर नायक (60) घर के आंगन में स्थित पेड़ की डाल काट रहे थे. कटा हुआ डाल झूल कर 33 हजार वोल्ट के तार से सट गया अौर पूरे पेड़ तथा आसपास में रखे टीन में करंट फैल गया. सुधीर नायक डाल से सटे रह गये. पिता को इस हालत में देख पुत्र मधु नायक (35) बचाने आया, तो वह भी करंट की चपेट में आ गया. पिता-पुत्र को बचाने के लिए पड़ोसी प्रकाश पंडित आये, तो वह भी करंट के झटके से जख्मी हो गये.
पिता को बचाने गये अौर वे भी चल बसे: मधु की पत्नी दुर्गावती बिलखते हुए कह रह थी कि सुबह वह घर में थी. करंट की चपेट में जब ससुर आये, तब पति उन्हें बचाने गये अौर वह भी चल बसे.
दो साल से तार ऊंचा करने की हो रही थी मांग : बस्तीवासियों ने बताया कि दो साल से बस्ती के घरों के ऊपर से गुजरने वाले 33 हजार हाइटेंशन तार को हटाने या ऊंचा करने की मांग बिजली विभाग के अधिकारियों से पत्र लिखकर की जा रही थी. तत्कालीन मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी अपने स्तर से इसके लिए पत्र लिखा था. लेकिन, तार नहीं ऊंचा किया गया. इसके कारण पिता-पुत्र की जान चली गयी. बस्तीवासियों ने बताया कि तार नीचे होने के कारण अक्सर घरों में करंट आ जाता है. बारिश के दिनों में करंट घर में फैल जाता है.

Next Article

Exit mobile version