गोलमुरी : परिवार संग पुरी घूमने गया था टाटा स्टीलकर्मी, घर में हो गयी आठ लाख की चोरी
गोलमुरी थाना क्षेत्र के नीलडीह कॉलोनी के रहने वाले टाटा स्टीलकर्मी नीरज चौधरी के बंद क्वार्टर नंबर डी-10 का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने गहने और 50 हजार रुपये नकद समेत अन्य सामान की चोरी कर ली.
जमशेदपुर :
गोलमुरी थाना क्षेत्र के नीलडीह कॉलोनी के रहने वाले टाटा स्टीलकर्मी नीरज चौधरी के बंद क्वार्टर नंबर डी-10 का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने गहने और 50 हजार रुपये नकद समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. चोरी हुये सामान और गहना की कीमत करीब आठ लाख रुपये बतायी जा रही है. इस मामले में नीरज चौधरी ने गोलमुरी थाना में अज्ञात के खिलाफ केस किया है. घटना 17-18 अगस्त की रात की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नीरज चौधरी 15 अगस्त को अपने परिवार के साथ पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से घूमने के लिए पुरी गये थे. रविवार को पड़ोसियों ने क्वार्टर का ताला टूटा देखकर चोरी की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद वह जमशेदपुर लौटे. घर पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि चोरों ने उनके घर के आलमीरा में रखे गहने, करीब 50 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली है. इसके अलावे चोरों ने घर में रखे बर्तन, घड़ी समेत कई अन्य समान की भी चोरी कर ली. उन्होंने चोरी की जानकारी गोलमुरी पुलिस को दी. गोलमुरी पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है