Jamshedpur News : वाहन चालक कर लें ये काम, नहीं तो जुर्माना के साथ होगी कार्रवाई

Jamshedpur News : उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर साकची, बिष्टुपुर और जुगसलाई में ऑटो, बस की कागजातों की जांच के लिए अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 6:31 PM
an image

जांच में 8 वाहन जब्त, 10 पर लगा 57 हजार का जुर्माना

वाहन जांच अभियान में बस और ऑटो चालकों को ड्रेस कोड का पालन करने का निर्देश

Jamshedpur News :

उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर साकची, बिष्टुपुर और जुगसलाई में ऑटो, बस की कागजातों की जांच के लिए अभियान चलाया गया. मोटर यान निरीक्षक सूरज हेंब्रम के नेतृत्व में चले जांच अभियान में आठ वाहनों को जब्त किया गया. जिसमें दो 407 वाहन और छह ऑटो शामिल है. इन सभी वाहनों के कागजात जांच के दौरान फेल मिले. पांच वाहनों को जुगसलाई और तीन वाहनों को साकची थाने में जब्त कर रखा गया है. जबकि 10 वाहनों पर ऑनलाइन लगभग 57 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. जांच के दौरान वाहनों के फिटनेस परमिट, इंश्योरेंस, प्रदूषण, टैक्स आदि कागजातों की सघनता से जांच की गई.

पेपर अपडेट रखने और ड्रेस कोड में ही वाहन चलाने का निर्देश

मोटरयान निरीक्षक ने सभी वाहन मालिकों को ऑनर बुक, ड्राइविंग लाइसेंस, टैक्स फिटनेस, प्रदूषण, इंश्योरेंस जैसे तमाम कागजात अपडेट रखने और बस और ऑटो चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए ड्रेस कोड में ही वाहनों का परिचालन करने को कहा है अन्यथा जांच के दौरान कागजात अपडेट नहीं होने और ड्रेस नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version