Loading election data...

वनडे नेटबॉल प्रतियोगिता में 80 खिलाड़ी हुए शामिल

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला नेटबॉल एसोसिएशन की ओर से शनिवार को न्यू बाराद्वारी स्थित पिपुल्स अकाडमी प्लस टू हाई स्कूल में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर एवं प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 9:09 PM

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला नेटबॉल एसोसिएशन की ओर से शनिवार को न्यू बाराद्वारी स्थित पिपुल्स अकाडमी प्लस टू हाई स्कूल में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर एवं प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग 80 से अधिक खिलाड़ियों और आठ प्रशिक्षक एवं तकनीकी अधिकारियों ने भाग लिया. पिपुल्स एकेडमी के प्राचार्य चंद्रदीप पांडे ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. विशिष्ट अतिथि पूर्व शिक्षा पदाधिकारी एवं विधायक प्रतिनिधि एसपी सिंह, प्रशिक्षक डब्लू रहमान , जिला सचिव राजेश ठाकुर, एम अरशद और युवा खेल प्रशिक्षक प्रिय दत्त मौजूद थे. खिलाड़ियों को प्रथम सत्र में खेल की सूक्ष्म जानकारियां एवं नियम से अवगत कराया. दूसरे हाफ में बालक व बालिका टीमों का मैच हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला उपाध्यक्ष श्याम कुमार शर्मा , एम अरशद की भूमिका सराहनीय रही. दुर्गा पूजा के बाद जिला स्तरीय टूर्नामेंट होगा. इसमें 15 टीमें हिस्सा लेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version