27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : राजेंद्र विद्यालय के 10वीं और 12वीं के 80 बच्चे क्वाटरली परीक्षा में फेल, किया हंगामा

Jamshedpur News : राजेंद्र विद्यालय में दसवीं और बारहवीं में पढ़ने वाले 80 बच्चे क्वाटरली परीक्षा में फेल हो गये.

Jamshedpur News : प्रमोट करने की मांग, अभिभावक व बच्चों ने स्कूल में किया हंगामा

Jamshedpur News :

राजेंद्र विद्यालय में दसवीं और बारहवीं में पढ़ने वाले 80 बच्चे क्वाटरली परीक्षा में फेल हो गये. इसको लेकर बुधवार को बच्चों व उनके अभिभावकों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. अभिभावक और बच्चों ने प्रिंसिपल इंचार्ज प्याली मुखर्जी के कक्ष का घेराव कर सभी को प्रमोट करने की मांग कर रहे थे. अभिभावकों का आरोप था कि एसडीओ के द्वारा फेल हुए बच्चों के लिए एकस्ट्रा क्लासेस देने एवं री-टेस्ट लेने का आदेश दिया गया था. लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा एकस्ट्रा क्लासेस नहीं दिया गया. अभिभावकों का आरोप था कि प्राइवेट ट्यूशन लेने वाले बच्चों को पास कर दिया गया. अभिभावक फेल बच्चों को भी फाइनल एग्जाम का फॉर्म भरने की अनुमति देने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि अगर बच्चे फाइनल परीक्षा में भी फेल होते हैं तो यह बच्चे और अभिभावक की जिम्मेदारी होगी.

अभिभावकों ने पहले नहीं दिया ध्यान, अब स्कूल पर फोड़ रहे सारा ठिकरा : प्याली मुखर्जी

वहीं प्रिंसिपल इंचार्ज प्याली मुखर्जी ने कहा कि स्कूल में ओपन डोर पॉलिसी है. जहां अभिभावकों को अपनी बात रखने का मौका दिया जाता है. रिव्यू मीटिंग भी होती है. इस मंच पर अभिभावक एक्स्ट्रा क्लासेस व अन्य शिकायतों पर खुल कर बात कर सकते थे. लेकिन ऐसा उन्होंने नहीं किया है. अब बच्चों के परिणाम अच्छे नहीं आने पर वे सारा ठिकरा स्कूल प्रबंधन पर फोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि काउंसिल पोर्टल के तहत सभी नियमों को फॉलो किया जा रहा है और आगे भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को अगर पास किया भी गया तो वे आगे जाकर बेहतर परिणाम नहीं ला पायेंगे. इससे स्कूल की भी साख खराब होगी. बेहतर होगा ये बच्चे पुन: उसी कक्षा को रिपीट करें. मगर अभिभावक और बच्चे नहीं मान रहे थे. प्रमोट करने की मांग को लेकर लगातार हंगामा करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें