बलरामपुर में डिवाइडर से टकरायी कार, शहर के दो युवकों की मौत
जमशेदपुर : पुरुलिया के बलरामपुर के पास सड़क दुर्घटना में जुगसलाई के दो युवकों की मौत हो गई. दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिये गये हैं. वहीं उनके एक साथी साकेत कुमार जैन गंभीर रूप से घायल हैं. मरने वालों में जुगसलाई एमई स्कूल रोड निवासी संतोष कुमार गोयल और […]
जमशेदपुर : पुरुलिया के बलरामपुर के पास सड़क दुर्घटना में जुगसलाई के दो युवकों की मौत हो गई. दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिये गये हैं. वहीं उनके एक साथी साकेत कुमार जैन गंभीर रूप से घायल हैं.
मरने वालों में जुगसलाई एमई स्कूल रोड निवासी संतोष कुमार गोयल और राजन पांडेय शामिल हैं. तीनों दोस्त कार से घूमने के लिए पश्चिम बंगाल गये थे. लौटने के क्रम में बलरामपुर के पास डिवाइडर से टकराकर कार पलट गयी. तीनों को टीएमएच लाया गया, यहां संतोष कुमार गोयल और राजन पांडेय को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. संतोष की मेडिकल दुकान है.