जमशेदपुर : जमशेदपुर आ रही रोशन बस में सफर कर रहे दो यात्रियों को शुक्रवार की रात नशा खुरानी गिरोह ने शिकार बनाया. जमशेदपुर पहुंचने पर दोनों का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.
नशा का शिकार होने वालों में रांची के अभिषेक कुमार और छपरा के विनोद कुमार शामिल हैं. अस्पताल के कर्मचारियों ने अभिषेक के मोबाइल फोन से उसके परिवार के लोगों को घटना की सूचना दी है. छपरा के विनोद अपने चाचा शिवजी राय के घर बर्मामाइंस आ रहे थे. उनको बस चालक और खलासी ने मानगो बस स्टैंड पर उतार कर एमजीएम में भर्ती कराया है. डाॅक्टरों के मुताबिक दोनों को नशा खिलाया गया है.