एक की मौत, तीन घायल
एनएच 33 में बीते 24 घंटे में तीन बसें दुर्घटना की शिकार हो गयीं. इनमें मुजफ्फरपुर से टाटा आ रही अमर ज्योति, कोलकाता से रांची जा रही महालक्ष्मी व टाटा से बेतिया जा रही बसें शामिल है. जमशेदपुर : एनएच-33 के चांडिल-चौका के बीच शनिवार को सुबह अमर ज्योति बस और डंपर में टक्कर होने […]
एनएच 33 में बीते 24 घंटे में तीन बसें दुर्घटना की शिकार हो गयीं. इनमें मुजफ्फरपुर से टाटा आ रही अमर ज्योति, कोलकाता से रांची जा रही महालक्ष्मी व टाटा से बेतिया जा रही बसें शामिल है.
जमशेदपुर : एनएच-33 के चांडिल-चौका के बीच शनिवार को सुबह अमर ज्योति बस और डंपर में टक्कर होने से बस पर सवार वीरेंद्र महतो की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं अन्य दो यात्रियों को हल्की चोट आयी. वीरेंद्र बिहार के शिवहर जिले के सलेमपुर गांव का रहने वाला था.
वह सरायकेला के साउथ इस्ट कंपनी में ठेकेदारी में काम करता था. वह मुजफ्फरपुर से जमशेदपुर आ रहा था. चांडिल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. वीरेंद्र के साथी ने बताया कि वह दोनों साउथ इस्ट कंपनी में काम करते थे. छुट्टी में गांव गये हुए थे. शुक्रवार को अमर ज्योति बस से जमशेदपुर लौट रहे थे.
शनिवार की सुबह चौका-चांडिल के पास ओवर टेक करने के दौरान बस सामने खड़े डंपर से टकरा गयी जिससे बस का अगला हिस्सा क्षति ग्रस्त हो गया. वीरेंद्र बस की दो नंबर सीट पर बैठा हुआ था. दुर्घटना में उसके सिर में अंदरूनी चोट आयी जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. वीरेंद्र के परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी गयी. जिसके बाद परिवार के लाेग एमजीएम पोस्टमार्टम विभाग पहुंचे.