सोनारी में चला जदयू का शराबबंदी अभियान
जमशेदपुर: साेनारी स्लम एरिया में युवा जदयू के उपाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद के नेतृत्व में शराबबंदी अभियान चलाया गया. इस दाैरान लाेगाें काे शराब की खराबियाें के बारे में बताया गया. लाेगाें से अपील की गयी कि वे सभी इसका विराेध करें, ताकि झारखंड भी शराबमुक्त हाे आैर लाेग चैन से रह सकें. ... इस दाैरान […]
जमशेदपुर: साेनारी स्लम एरिया में युवा जदयू के उपाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद के नेतृत्व में शराबबंदी अभियान चलाया गया. इस दाैरान लाेगाें काे शराब की खराबियाें के बारे में बताया गया. लाेगाें से अपील की गयी कि वे सभी इसका विराेध करें, ताकि झारखंड भी शराबमुक्त हाे आैर लाेग चैन से रह सकें.
इस दाैरान काफी लाेगाें ने शराब से दूर रहने का संकल्प लिया. इस अवसर पर मनाेज महाली, दुर्गा पहान, छाेटू, सूरज कुमार, गुरुदेव मछुआ, महावीर महाली, शंभू लाेहरा, मनसा मार्डी, सिरडी मछुआ, मंगल, अजय, शिबू मछुआ समेत अन्य काफी लाेग माैजूद थे. उधर, कटिंग सामुदायिक भवन एवं बाजार के पास युवा जदयू के प्रदेशाध्यक्ष डॉ पवन कुमार पांडेय के नेतृत्व में रविवार काे जागरुकता अभियान चलाया व जुलूस निकाला. डॉ पवन पांडेय ने कहा कि इस अभियान को महिला, युवा, मजदुर, किसान, अल्पसंख्यक वर्गों का आपार समर्थन मिल रहा है.
झारखंड की जनता शराब मुक्त प्रदेश चाहती है. जब तक प्रदेश में पूर्ण रूप से शराब बंदी लागू नहीं होती, तब तक युवा जदयू अपना अभियान इसे जारी रखेगी. इस अवसर पर झामुमाे के पटमदा के पूर्व प्रखंड सचिव तपन महतो अपने सैकड़ाें समर्थकों के साथ युवा जदयू का दामन थामा. युवा जदयू के प्रदेशाध्यझ डॉ पवन पांडेय ने उन्हें पार्टी की सदस्यता प्रदान की. इस अवसर पर प्रदेश सचिव उमेश सिंह, तरनदीप सिंह, मोहम्मद रफीक, राजीव ओझा समेत अन्य उपस्थित थे.
