संसाधन के अभाव में नहीं खुल रही है नयी बर्न यूनिट
जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल परिसर में 10 बेड का नयी बर्न यूनिट की बिल्डिंग बनकर तैयार है. छह माह बीत जाने के बाद भी इसे हैंडओवर नहीं किया गया है. इसके साथ ही उसमें बिजली की भी कोई व्यवस्था नहीं हो पायी है. वहीं पुरानी बर्न यूनिट में 10 बेड हैं, जिसमें इस समय 14 मरीजों […]
जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल परिसर में 10 बेड का नयी बर्न यूनिट की बिल्डिंग बनकर तैयार है. छह माह बीत जाने के बाद भी इसे हैंडओवर नहीं किया गया है. इसके साथ ही उसमें बिजली की भी कोई व्यवस्था नहीं हो पायी है.
वहीं पुरानी बर्न यूनिट में 10 बेड हैं, जिसमें इस समय 14 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही छह मरीजों का इलाज अस्पताल के सर्जरी वार्ड में चल रहा है. इस समय कुल 20 बर्न के मरीज इलाज करा रहे हैं. नयी बर्न यूनिट खुलने से इस तरह की दिक्कतें नहीं होंगी.
संसाधन के लिए कई बार लिखा गया पत्र : बर्न यूनिट के विभागाध्यक्ष डॉक्टर ललित मिंज ने बताया कि वार्ड को चालू करने के साथ उसमें लगने वाले मैन पावर के लिए कई बार अधीक्षक सहित विभाग को लिखा गया, लेकिन आज तक इस पर सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन बर्न मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बर्न वार्ड में जगह नहीं होने के कारण सर्जरी विभाग के वार्ड में मरीजों को रखा रहा है.
नया वार्ड अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
डॉ ललित मिंज ने बताया कि 10 बेड का नया वार्ड को पूरी तरह वातानुकूलित बनाने के साथ ही उसमें हर बेड के पास मॉनिटर सहित अन्य सभी सुविधायें रहेंगी. इसे आइसीयू बर्न यूनिट बनाने का प्रस्ताव है, लेकिन अबतक इससे संबंधित कोई भी सामान नहीं आया है. सिर्फ बिल्डिंग बनायी गयी है. यह चालू हो जाता है, तो एमजीएम में कुल 20 बेड हो जायेंगे.