जमशेदपुर: केंद्रीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने कहा है कि देश की विकास याेजनाआें का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने के लिए विज्ञान काे केंद्र बिंदु बनाने का प्रयास किया जा रहा है. मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, समर्थ भारत व स्वच्छ भारत अभियान में विज्ञान का भरपूर उपयोग किया जा रहा है.
डॉ हर्षवर्द्धन रविवार को साेनारी हवाई अड्डे पर पत्रकाराें से बातचीत कर रहे थे. सीएसआइआर-एनएमएल के कार्यक्रम में शामिल होने यहां पहुंचे डॉ हर्षवर्द्धन ने कहा कि विज्ञान काे जनता के साथ जाेड़ने से ही उसके अविष्काराें की सार्थकता सिद्ध हाेगी. विज्ञान के पास अनसुलझे सवालाें के जवाब हैं. प्रधानमंत्री भी विज्ञान आैर वैज्ञानिकाें का सम्मान चाहते हैं.
‘झारखंड में अच्छा काम कर रही है रघुवर सरकार’
उन्होंने कहा कि राज्य में रघुवर सरकार काफी अच्छा काम कर रही है. केंद्र-प्रदेश में जब एक पार्टी की सरकार हाेगी, ताे विकास की गति तेज होगी. दाे साल के अंदर उन्हाेंने देश की सभी सीएसआइआर प्रयाेगशालाआें का दाैरा किया. जमशेदपुर, धनबाद आैर आसनसाेल इस क्रम में बची हुई थीं. इसलिए वे यहां पहुंचे हैं.