संत मेरीज स्कूल को अल्पसंख्यक का दर्जा
जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित संत मेरीज इंगलिश स्कूल को अल्पसंख्यक स्कूल का दर्जा दे दिया गया है. दिल्ली में माइनॉरिटी कमीशन ऑफ इंडिया की ओर से स्कूल प्रबंधन को सर्टिफिकेट दिया गया. स्कूल प्रबंधन तीन साल से इसके लिए प्रयासरत था. कई मापदंडों को पूरा करने के बाद स्कूल को अल्पसंख्यक की श्रेणी में शामिल किया […]
जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित संत मेरीज इंगलिश स्कूल को अल्पसंख्यक स्कूल का दर्जा दे दिया गया है. दिल्ली में माइनॉरिटी कमीशन ऑफ इंडिया की ओर से स्कूल प्रबंधन को सर्टिफिकेट दिया गया. स्कूल प्रबंधन तीन साल से इसके लिए प्रयासरत था. कई मापदंडों को पूरा करने के बाद स्कूल को अल्पसंख्यक की श्रेणी में शामिल किया गया है. संत मेरीज इंगलिश स्कूल शहर का चौथा निजी स्कूल है, जिसे अल्पसंख्यक का दर्जा दिया गया है. सर्टिफिकेट कल मैनेजिंग कमेटी के सामने रखा जायेगा. इसके बाद उसकी एक कॉपी जिला शिक्षा अधीक्षक सह आरटीइ के नोडल पदाधिकारी को सौंपा जायेगा.
आरटीइ के नियमों से मिल गयी छूट
अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कानून के अनुसार किसी भी अल्पसंख्यक स्कूल में आरटीइ के उस नियम, जिसमें गरीब और अभिवंचित वर्ग के बच्चों को अनिवार्य रूप से पढ़ाई करवाना है, से स्कूल प्रबंधन को छूट मिल गयी है. अगले साल से गरीब और अभिवंचित वर्ग के बच्चों के लिए अलग से सीट आरक्षित कर नहीं रखा जायेगा. इस साल तक नियम का पालन करेंगे.
ईसाई समुदाय के बच्चों के लिए रिजर्व रहेगी सीट
अब स्कूल में ईसाई बच्चों के लिए सीट रिजर्व रहेगी. तय किया गया है कि अगर उक्त समुदाय के बच्चे दाखिले के लिए आते हैं, तो उन्हें अनिवार्य रूप से दाखिला दिया जायेगा. फिलहाल अल्पसंख्यकों के लिए स्कूल में कितनी सीटें आरक्षित की जायेंगी, यह तय नहीं किया गया है.
यह स्कूल के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. मान्यता मिलने के बाद भी इस बार हम गरीब और अभिवंचित वर्ग के बच्चों के लिए सीट आरक्षित रखेंगे. अगले साल से यह सीट खत्म कर दिया जायेगा. ईसाई समुदाय के बच्चों के एडमिशन को अनिवार्य कर दिया गया है.
फादर डेविड विन्सेंट, प्रिंसिपल, संत मेरीज इंग्लिश स्कूल