जुस्को यूनियन चुनाव: अध्यक्ष व महामंत्री पद पर सीधी टक्कर

जमशेदपुर: जुस्को श्रमिक यूनियन के 17 व 18 जनवरी को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद पर रघुनाथ पांडेय और वीडी गोपाल तथा महामंत्री पद पर एसएल दास और वाइपी सिंह के बीच टक्कर है. ... सोमवार को नामांकन वापसी के साथ फाइनल सूची प्रकाशित की गयी. अंतिम दिन पांच लोगों ने नामांकन वापस लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2014 9:42 AM

जमशेदपुर: जुस्को श्रमिक यूनियन के 17 व 18 जनवरी को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद पर रघुनाथ पांडेय और वीडी गोपाल तथा महामंत्री पद पर एसएल दास और वाइपी सिंह के बीच टक्कर है.

सोमवार को नामांकन वापसी के साथ फाइनल सूची प्रकाशित की गयी. अंतिम दिन पांच लोगों ने नामांकन वापस लिया. अध्यक्ष पद से अखिलेश कुमार तथा महासचिव पद से जे राउत ने नामांकन वापस लिया. वहीं सहायक सचिव के पद पर शिवो पर्सन दुबे और एम मुमरू ने तथा एजुकेशन विभाग से एक प्रत्याशी बीडी सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया.

रघुनाथ के पक्ष में अखिलेश ने नाम वापस लिया : यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के पक्ष में अखिलेश कुमार ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. और कहा कि रघुनाथ पांडेय की जीत को सुनिश्चित करायी जायेगी.