प्रशासन ने गुुरुवार को कदमा व जुगसलाई में अभियान चलाकर अवैध निर्माण को तोड़ा. जुगसलाई में नाली पर कब्जा करने वालों से 70 हजार जुर्माना भी वसूला गया.
जमशेदपुर : जुगसलाई नगरपालिका प्रशासन ने गुरुवार को अभियान चलाकर नाली के ऊपर किये गये अतिक्रमण को तोड़ डाला. पांच घंटे तक चली कार्रवाई में जुगसलाई नगरपालिका चौक से कुंवर सिंह चौक तक लगभग 110 दुकानों व मकानों के सामने नाली पर अवैध रूप से बनाये गये स्ट्रक्चर व सीढ़ी को ताेड़ा गया. अतिक्रमण करने वालों से कुल 70 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया. इसमें अधिकतम पांच हजार जुर्माना शामिल है.
अतिक्रमण नहीं किया फिर भी सीढ़ी तोड़ डाली : मुरारी सिंघानिया ने बताया कि उन्होंने नक्शा बिचलित या नाली पर अतिक्रमण नहीं किया था, बावजूद उनकी सीढ़ी तोड़ दी गयी. जबकि कई लोगों द्वारा नाली पर बनायी गयी सीढ़ी को छोड़ दिया गया. अभियान में जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, कनीय अभियंता परमानंद सिन्हा, सब-इंस्पेक्टर सीमा कुमारी समेत 50 की संख्या में सशस्त्र पुलिस फोर्स तैनात थी. अभियान में भेदभाव का आरोप : भाजपा प्रवक्ता एवं जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ के उपाध्यक्ष अनिल मोदी ने अभियान के तरीके और कुछ बिन्दुओ पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा की व्यस्त क्षेत्र वाली जुगसलाई में कई ऐसे लोगों की सीढ़ियां भी तोड़ दी गयी जो नियमानुसार बनायी गयी थी.
