शहर की आपराधिक घटनाओं पर लगे अंकुश : भाजपा
जमशेदपुर : अपराध नियंत्रण, अतिक्रमण हटाअो अभियान समेत अन्य मुद्दों को लेकर महानगर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से मिला. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से विधि व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, जिले में चल रहे कल्याणकारी योजनाअों की प्रगति, चार पहिया वाहनों में काले शीशे के इस्तेमाल पर रोक, प्लास्टिक मुक्त शहर, अतिक्रमण, […]
जमशेदपुर : अपराध नियंत्रण, अतिक्रमण हटाअो अभियान समेत अन्य मुद्दों को लेकर महानगर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से मिला. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से विधि व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, जिले में चल रहे कल्याणकारी योजनाअों की प्रगति, चार पहिया वाहनों में काले शीशे के इस्तेमाल पर रोक, प्लास्टिक मुक्त शहर, अतिक्रमण, मनरेगा मजदूरी, स्वच्छता एवं शौचालय निर्माण को लेकर उपायुक्त से चर्चा की अौर ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या के समाधान की मांग की.
उपायुक्त ने रखे गये मुद्दों पर शीघ्र एवं न्याय संगत कार्रवाई का भरोसा दिया. महानगर अध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने बताया कि शहर में आपराधिक घटनाएं बढ़ी है, जो चिंताजनक है. उन्होंने यातायात जागरूकता अभियान चलाने, अवैध शराब पर रोक लगाने तथा थाना प्रभारियों की जवाबदेही तय करने की बात कही. प्रशासनिक अफसरों की कार्यालयों में उपस्थिति व योजनाओं का अनुपालन समय पर सुनिश्चित कराने की मांग भी भाजपा ने की है.
गोलमुरी सर्कस मैदान, साकची आम बागान मैदान तथा जुगसलाई की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने आदि की मांग की है. भाजपा ने जुगसलाई में अतिक्रमण हटाअो अभियान में पक्षपात करने का आरोप लगाया है. भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में चंद्रशेखर मिश्रा, देवेंद्र सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार शुक्ला, राजन सिंह, रमेश हांसदा, विकास सिंह, अप्पा राव, कमल किशोर, राम सिंह मुंडा. पवन अग्रवाल, भूपेंद्र सिंह, संजीव मुखर्जी, अनिल मोदी समेत महानगर कमेटी के अन्य पदाधिकारी शामिल थे.