युवाओं की सोच को राजीव ने नयी दिशा दी
कांग्रेस समेत विभिन्न संगठनों ने दी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि जमशेदपुर : पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को कांग्रेस समेत विभिन्न संगठनों ने शनिवार को श्रद्धांजलि दी तथा उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. जिला कांग्रेस की अोर से बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में आयाेजित कार्यक्रम में राजीव गांधी की याद में आम […]
कांग्रेस समेत विभिन्न संगठनों ने दी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि
जमशेदपुर : पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को कांग्रेस समेत विभिन्न संगठनों ने शनिवार को श्रद्धांजलि दी तथा उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. जिला कांग्रेस की अोर से बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में आयाेजित कार्यक्रम में राजीव गांधी की याद में आम का पौधा लगाया गया.
तिलक पुस्तकालय में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां, रामाश्रय प्रसाद, एसआरए रिजवी छब्बन, संजय सिंह आजाद, आनंद मय पात्रो, एलबी सिंह, पीएन झा, लड्डू पांडेय, सूर्या राव, अपर्णा गुहा, अजय मिश्रा, संजय घोष, पवन तिवारी, निलेश कुमार समेत अन्य कांग्रेसियों ने श्रद्धाजंलि अर्पित की. इसके बाद सभी बाराद्वारी स्थित अोल्ड एज होम पहुंचे अौर फल वितरित किया.
साकची में निकाली गयी राजीव संदेश यात्रा
साकची शहीद चौक से राजीव संदेश यात्रा- ‘हम में हैं राजीव’ निकाली गयी. यात्रा साकची गोलचक्कर, नौ नंबर स्टैंड होते हुए पुन: शहीद चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. सभा में उपस्थित पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवींद्र झा समेत अन्य कांग्रेसियों ने राजीव गांधी की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. सभा को संबोधित करते हुए दुलाल भुइयां एवं जिला महामंत्री सामंतो ने कहा कि राजीव गांधी ने देश में कंप्यूटर युग की शुरुआत की थी.
आइटी सेक्टर की भी शुरुआत उन्होंने ही की थी. राजीव गांधी में हमेशा युवाअों को आगे लाने का प्रयास किया. कार्यक्रम का आयोजन जमशेदपुर लोक सभा युवा कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राकेश साहु के नेतृत्व में किया गया. सभा को प्रखंड अध्यक्ष अतुल गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, राजेश चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, शाहिद इकबाल, संजय यादव, अशोक सिंह ने भी संबोधित किया.
न्यू बारीडीह में मनी पुण्यतिथि . न्यू बारीडीह कदानी रोड शनिवार को अखिल भारतीय सोनिया गांधी प्रचार दल द्वारा पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजकांत नाग ने किया.
झामुमो ने दी श्रद्धांजलि
झामुमाे की ओर से बिरसानगर वन बी में राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर अमीर अली अंसारी, गाैतम घाेष, छाेटू लाेहार, उमाकांत दास, अली अख्तर, तनवीर आलम, जगदीश लहरी, फजल, संजीव सिंह, छंदू सिंह माैजूद थे.
टेल्को यूनियन ने दी श्रद्धांजलि
टेल्को वर्कर्स यूनियन कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार सहित यूनियन के तमाम ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबर मौजूद थे. महामंत्री प्रकाश कुमार और अध्यक्ष अमलेश ने मजदूर हित में सहयोग देने का संकल्प लिया.