दिसंबर तक कई इलाकों में बिजली देगी जुस्को

जमशेदपुर : जुस्को कंपनी कई नये क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति करेगी. गैर टाटा कमांड एरिया में जुस्को की ओर से बिजली की आपूर्ति शुरू करने के लिए ग्राउंड स्तर पर कदम उठाये जा रहे हैं. आदित्यपुर की सफलता के बाद शहर से सटे हुए वैसे इलाके में बिजली की आपूर्ति की जा रही है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2016 8:30 AM
जमशेदपुर : जुस्को कंपनी कई नये क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति करेगी. गैर टाटा कमांड एरिया में जुस्को की ओर से बिजली की आपूर्ति शुरू करने के लिए ग्राउंड स्तर पर कदम उठाये जा रहे हैं.
आदित्यपुर की सफलता के बाद शहर से सटे हुए वैसे इलाके में बिजली की आपूर्ति की जा रही है, जहां तक बिजली की व्यवस्था पहुंचाने में दिक्कत भी नहीं हो और बिजली की चोरी पर भी लगाम लग सके. एक साथ कई घर आवेदन दे ंतो दे सकती है बिजली : जुस्को की ओर से जो मानक तय किया गया है, उसके तहत जहां बिजली के लिए लोग आवेदन देंगे, वहां बिजली देंगे, लेकिन कम से कम वहां का लोड 1000 केवीए का जरूर होना चाहिए ताकि वह लोगों तक सुविधा पहुंचाने में आने वाले खर्च को भी वहन कर सके और बेहतर तरीके से बिजली की व्यवस्था भी की जा सके.
करीब 500 लोगों को कम से कम एक साथ आवेदन देना होगा. योजना के मुताबिक, दिसंबर माह तक सोनारी कुंजनगर, कदमा रामनगर समेत आसपास के एरिया में बिजली पहुंचाया जायेगा. इसके बाद शेष अन्य इलाके में भी काम किया जायेगा. करीब 1500 मकानों को तत्काल बिजली देने के लिए ट्रांसफॉर्मर स्थापित किये जा रहे है. जुस्को पावर डिवीजन के जीएम मनमोहन सिंह ने बताया कि लोगों की डिमांड के अनुसार हम बिजली आपूिर्त सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहे हैं.इधर, जुस्को के प्रवक्ता राजेश राजन ने कहा कि क्वालिटी बिजली देने के लिए हम कृतसंकल्पित हैं. इसके लिए जनता की आकांक्षाओं के मुताबिक हम आगे कदम बढ़ा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version