पांच माह बाद भी घर नहीं लौटा रवि
जमशेदपुर : मेरे बेटे के बारे में कोई मुझे जानकारी दे. पांच माह बीत गये. पुलिस अब तक सिर्फ आश्वासन देती रही है. मेरा बेटा जिस हाल में है उसकी जानकारी मुझे दी जाये. अब और इंतजार नहीं कर सकती. उक्त बातें शनिवार को उलीडीह रामकृष्ण कॉलोनी निवासी रेखा देवी सिटी एसपी से गुहार लगाने […]
जमशेदपुर : मेरे बेटे के बारे में कोई मुझे जानकारी दे. पांच माह बीत गये. पुलिस अब तक सिर्फ आश्वासन देती रही है. मेरा बेटा जिस हाल में है उसकी जानकारी मुझे दी जाये. अब और इंतजार नहीं कर सकती. उक्त बातें शनिवार को उलीडीह रामकृष्ण कॉलोनी निवासी रेखा देवी सिटी एसपी से गुहार लगाने के दौरान कह रही थी. रेखा देवी अपने बेटे रवि शंकर साहू के गायब होने के पांच माह बीत जाने के बाद सिटी एसपी से गुहार लगाने पहुंची थी.
रेखा देवी ने बताया कि पांच जनवरी 2016 से उनका बेटा लापता है. रात 11 बजे घर से किसी के बुलाने पर गया बाहर निकला था. तब से वह वापस नहीं लौटा है. रवि वर्कर्स काॅलेज, मानगो के इंटर सेकेंड इयर का छात्र है. रवि के गायब होने के दो दिन बाद इसकी सूचना उलीडीह थाने में दी गयी थी. लेकिन अबतक थाने की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. रेखा देवी ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ रवि बिस्कुट सप्लाई करता था. जिसको लेकर उसके दोस्त कुंदन व राजा हाड़ी के साथ कुछ विवाद हुआ था.