बैंकॉक के फुकेट सिटी में हैं दीपक-श्वेता!

जमशेदपुर : रैफ 106 के डिप्टी कमांडेट दीपक कुमार सिंह तथा आस्था स्पेस टाउन की रहने वाली श्वेता शर्मा के बैंकॉक के फुकेट सिटी में रहने की खबर है. वहां वे दोनों किसी भारतीय के आवास पर रह रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दीपक ने फुकेट सिटी के किसी फाइव स्टार होटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 8:48 AM
जमशेदपुर : रैफ 106 के डिप्टी कमांडेट दीपक कुमार सिंह तथा आस्था स्पेस टाउन की रहने वाली श्वेता शर्मा के बैंकॉक के फुकेट सिटी में रहने की खबर है. वहां वे दोनों किसी भारतीय के आवास पर रह रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दीपक ने फुकेट सिटी के किसी फाइव स्टार होटल सह क्लब में तैराकी कोच के तौर पर ज्वाइन कर लिया है. वहीं, श्वेता भी उसी होटल के जिम इंस्ट्रक्टर के पद पर काम कर रही हैं.

सूत्रों की मानें तो दीपक बैंकॉक में तैराकी के अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले तैराकों को प्रशिक्षण देंगे. इधर, दीपक तथा श्वेता के परिवार के लोग उनसे लगातार कोशिश में हैं. वे दोनों 17 मई से लापता हैं. दोनों के एक साथ गायब होने के बाद श्वेता के पति राहुल शर्मा ने उलीडीह थाने में दीपक के खिलाफ पत्नी के अपहरण का केस दर्ज कराया है. श्वेता अपने घर से जेवरात सहित सभी काजगात लेकर गायब है.
उलीडीह थाना प्रभारी से मिले श्वेता के परिजन : रविवार को कार बरामदगी की जानकारी मिलने के बाद श्वेता शर्मा के पति उलीडीह थाना प्रभारी कमलेश पासवान से मिले. उलीडीह पुलिस ने बताया कि कुछ जानकारी मिली है, लेकिन यह अधूरी होने के कारण अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
इस्तीफे के लिए आवेदन दे चुके हैं डिप्टी कमांडेट दीपक
सूत्रों के अनुसार डिप्टी कमांडेट दीपक कुमार सिंह अपने विभाग के वरीय पदाधिकारी को महीनेभर पहले ही इस्तीफे के लिए आवेदन दे चुके हैं. उन्होंने निजी कारण को इसका आधार बनाया है. विभाग ने उनका आवेदन गृह मंत्रालय को भेज दिया है, लेकिन अबतक कोई आदेश नहीं आया है.

Next Article

Exit mobile version