12 जून तक राज्य में मॉनसून आने का पूर्वानुमान
जमशेदपुर. केरल में इस बार मॉनसून अपेक्षाकृत विलंब से पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार केरल में 7 जून तक मॉनसून के पहुंचने का पूर्वानुमान है. राज्य में 12 जून तक इसके पहुंचने की संभावना जतायी गयी है. वहीं इस बार औसतन अधिक बारिश होने की संभावना है. इसके पूर्व मौसम के मिजाज […]
जमशेदपुर. केरल में इस बार मॉनसून अपेक्षाकृत विलंब से पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार केरल में 7 जून तक मॉनसून के पहुंचने का पूर्वानुमान है. राज्य में 12 जून तक इसके पहुंचने की संभावना जतायी गयी है. वहीं इस बार औसतन अधिक बारिश होने की संभावना है. इसके पूर्व मौसम के मिजाज में उतार-चढ़ाव की उम्मीद है. इन दिनों मौसम साफ होने के साथ ही एक बार फिर तापमान चढ़ने लगा है.
सामान्य से 3.0 डिग्री नीचे तापमान : पिछले दो दिनों के दौरान तापमान में 4.8 डिग्री सेल्सियस वृद्धि हुई है. बावजूद रविवार को भी तापमान सामान्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस नीचे 37.9 दर्ज किया गया, जबकि शनिवार की शाम झमाझम बारिश की वजह के न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 4.0 डिग्री सेल्सियस कम रहा.
मौसम विभाग के अनुसार खाड़ी में हवा का निम्न दवाब कम हुआ है. सोमवार को अधिकतम तापमान 39.0 व न्यूनतम 26.0 डिग्री सेल्सियस रहने के संभावना है.