आवारा मवेशियों को पकड़ेगा प्रशासन
जमशेदपुर: सड़क व बाजारों में आवारा घूमने वाले मवेशी को पकड़ने का काम प्रशासन करेगा. एसडीअो सूरज कुमार के नेतृत्व में शहर की सड़कों पर यह अभियान चलाया जायेगा. सड़क व बाजार से गाय-भैस-सांड समेत अन्य मवेशियों को अपने कब्जे में कर गोशाला भेजा जायेगा. प्रशासन ने पिछले साल भी सड़कों से आवारा पशुओं को […]
जमशेदपुर: सड़क व बाजारों में आवारा घूमने वाले मवेशी को पकड़ने का काम प्रशासन करेगा. एसडीअो सूरज कुमार के नेतृत्व में शहर की सड़कों पर यह अभियान चलाया जायेगा. सड़क व बाजार से गाय-भैस-सांड समेत अन्य मवेशियों को अपने कब्जे में कर गोशाला भेजा जायेगा. प्रशासन ने पिछले साल भी सड़कों से आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान की तैयारी की थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका. शनिवार को साकची सब्जी मंडी में सांड के हमले में एक सब्जी व्यापारी की मौत के बाद प्रशासन की निंद खुली. इसके बाद आवारा मवेशियों को सड़कों से हटाने के लिए कार्रवाई का आदेश दिया गया.
पूर्व में भी हो चुकी है घटना. गत वर्ष साकची में साकची निवासी आरबी राय भी मवेशी के हमले में घायल हो गये थे अौर उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा था. प्रभावित व्यक्ति ने जेएनएसी से पांच लाख रुपये क्षतिपूर्ति का दावा किया था.
…तो बच जाती मंटू की जान
यातायात के लिए बड़ी बाधा के रूप में चिह्नित आवारा मवेशियों के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बीते वर्ष भी दिया था. जिला पशुपालन पदाधिकारी को गोशाला की क्षमता अौर बजट का आकलन कर सरकार को रिपोर्ट देने को कहा गया था. वहीं जुस्को एवं निकायों को आवारा मवेशियों को पकड़कर गोशाला भेजने का निर्देश दिया था. यह भी निर्देश था कि ऐसे पशु मालिक से जुर्माना भी वसूला जाये. लेकिन निकाय संसाधन का हवाला देकर पल्ला झाड़ दिया.
बाजारों में आवारा पशुओं की भरमार
साकची सब्जी मंडी, स्ट्रेट माइल रोड, शीतला मंदिर गोलचक्कर, राम लीला मैदान चौक, सिदगोड़ा बाजार, गोलमुरी चौक समेत शहर के अधिकांश सड़कों अौर बाजारों में आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है. सड़कों पर आवारा पशुओं की उपस्थिति ट्रैफिक समस्या के साथ दुर्घटनाओं का भी कारण बनती रही है.
सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुअों को पकड़ने का निर्देश पूर्व में भी दिया गया था. एसडीअो के लौटने पर अभियान चलाकर आवारा मवेशियों को पकड़ा जायेगा.
डॉ अमिताभ कौशल, उपायुक्त