जमशेदपुर. बागबेड़ा हाट से अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसके लिए अतिक्रमणकारियों की सूची बनायी जा रही है. पणन सचिव राहुल कुमार ने बताया कि 150 से अधिक दुकानदारों ने हाट की जमीन का अतिक्रमण कर लिया है. 20-25 ने हाट की जमीन पर स्थायी घर बना लिया है. इनकी भी सूची बनायी जा रही है. सभी को नोटिस भेजा जा रहा है. पणन सचिव ने बताया कि बागबेड़ा हाट में पांच सीट का शौचालय बनाया जाना है. जमीन अतिक्रमण मुक्त करने के बाद शौचालय निर्माण का काम शुरू दिया जायेगा.
इन्होंने किया अतिक्रमण. सोनू ठाकुर, दिलीप साव, अजय गोराई, श्यामा गोराई, मुन्ना गुप्ता, मानिक लाल, सामा गोराई, मौलवी जी, अशोक साव, संतोष गुप्ता, अमुल मैती, भूगोल प्रसाद, रामबाबू यादव, सरस्वती देवी, सुजीत तिवारी, इंद्रदेव साव, लखन गोराई, विनोद साव, सुमन झा, वरुण गोराई समेत अन्य.