एलेप्पी, यशवंतपुर में रहेंगे सफाईकर्मी

जमशेदपुर: टाटानगर से दक्षिण भारत जाने वाली टाटा- एलेप्पी एक्सप्रेस और टाटा- यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में इसी माह से नयी यात्री सुविधा शुरू होगी. रेलवे ने ट्रायल बेसिस पर इन दो ट्रेनों का चयन किया है. इन दोनों ट्रेन के प्रत्येक कोच में सफाई वाला और प्रत्येक तीन कोच पर एक-एक सुपरवाइजर 24 घंटे उपलब्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2014 9:02 AM

जमशेदपुर: टाटानगर से दक्षिण भारत जाने वाली टाटा- एलेप्पी एक्सप्रेस और टाटा- यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में इसी माह से नयी यात्री सुविधा शुरू होगी. रेलवे ने ट्रायल बेसिस पर इन दो ट्रेनों का चयन किया है.

इन दोनों ट्रेन के प्रत्येक कोच में सफाई वाला और प्रत्येक तीन कोच पर एक-एक सुपरवाइजर 24 घंटे उपलब्ध रहेगा. सफर के दौरान यात्री को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसलिए रेलवे यह कदम उठाने जा रहा है. टाटानगर रेल प्रशासन ने सभी जरूरी तैयारी कर ली है. चक्रधरपुर डिवीजन कार्यालय के मुताबिक टाटा- एलेप्पी एक्सप्रेस और टाटा- यशवंतपुर एक्सप्रेस में नयी सुविधा मुहैया कराने के लिए रेल प्रशासन ने ओड़िशा (राउरकेला) की एक प्रतिष्ठित एजेंसी मेसर्स जीआइएसआइ का चयन किया है.

इसके लिए रेलवे ने डेढ़ करोड़ रुपये खर्च करने का एक प्रोजेक्ट लिया है. दूसरे चरण में टाटा- छपरा, टाटा जम्मूतवी और टाटा जालियांवाला बाग में यह सुविधा चालू की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version