वहीं, जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय को उपाध्यक्ष बनाया गया है. श्री पांडेय इससे पहले राष्ट्रीय महासचिव के पद पर थे. उनके स्थान पर मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. कोषाध्यक्ष के तौर पर टाटा वर्कर्स यूनियन के महामंत्री बीके डिंडा को बनाया गया है.
संगठन सचिव के दौर पर टायो वर्कर्स यूनियन के महासचिव विनोद राय, महिला मजदूर नेता देविका सिंह, टेल्कॉन के अध्यक्ष रामचंद्र, टाटा वर्कर्स यूनियन के धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय, टिस्को मजदूर यूनियन के महासचिव शिवलखन सिंह, डीके सिंह को जगह दी गयी है.
सहायक सचिव के पद पर राजा सिंह, उत्तम गुहा (टाटा मोटर्स), जुस्को यूनियन के महासचिव एसएल दास, टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव कमलेश सिंह को जगह दी गयी है. वर्किंग कमेटी में एमएन राव, टाटा वर्कर्स यूनियन के कोषाध्यक्ष प्रभात लाल, तार कंपनी के महासचिव आशीष अधिकारी, असंगठित मजदूर से ओएन पांडेय, जुस्को से श्रीलाल को जगह दी गयी है.