इंजन व गार्ड ब्रेक में तैनात होंगे जवान : डीआरएम
जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को रेल हमसफर शपथ अभियान की शुरुआत चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने की. इस मौके पर डीआरएम ने यात्रियों की सुरक्षा को अहम बताया. उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल के कई क्षेत्र नक्सल जोन में आते है. ऐसे में रेल यात्री और चालक-गार्ड की सुरक्षा रेलवे […]
जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को रेल हमसफर शपथ अभियान की शुरुआत चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने की. इस मौके पर डीआरएम ने यात्रियों की सुरक्षा को अहम बताया. उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल के कई क्षेत्र नक्सल जोन में आते है. ऐसे में रेल यात्री और चालक-गार्ड की सुरक्षा रेलवे की पहली जिम्मेवारी है. डीआरएम ने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो इंजन और गार्ड डिब्बे में आरपीएफ की तैनाती की जायेगी. उन्होंने बताया कि अभी पैसेंजर ट्रेन के पूर्व मालगाड़ी या पायलट इंजन को चलाया जाता है.
नक्सली गतिविधियों की जानकारी के लिए रेलवे का खुफिया विभाग सतर्क रहता है. खुफिया रिपोर्ट के आधार पर ही रेलवे द्वारा यात्रियों को सुरक्षा मुहैया करायी जाती है.
यात्रियों से बनेगा समन्वय : अभियान के दौरान रेलवे यात्रियों के साथ समन्वय बनाकर यात्रियों की समस्याओं को जानेगा और परेशानियों को दूर करने का प्रयास करेगा. सात दिन चलेगा अभियान : डीआरएम ने कहा कि अभियान 26 मई से शुरू होकर सात दिन चलेगा. सात दिन के अभियान में अलग-अलग बिंदुओं पर अमल किया जायेगा. सात दिन फोकस और अटेंशन के साथ रेलकर्मी यात्री सुविधाओं पर ध्यान देंगे. इसके लिए नोडल अफसर की तैनाती की गयी है. अभियान का समापन एक जून को होगा. इस मौके पर सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश, क्षेत्रीय प्रबंधक बी रामबाबू, सीनियर डीइइ, रेलवे मेंस कांग्रेस व रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे.