10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टायो में आयेगा इएसएस, कम होंगे कर्मचारी

जमशेदपुर. टाटा स्टील की सहयोगी कंपनी टायो रोल्स में अरली सेपरेशन स्कीम (इएसएस) लाया जायेगा, जिसके जरिये कर्मचारियों की संख्या को कम किया जायेगा. तत्काल प्रभाव से इएसएस लाकर गैर वाजिब कर्मचारियों को हटाने के निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा यह भी तय किया गया है कि ऑर्डर के हिसाब से कंपनी के ऑपरेशन […]

जमशेदपुर. टाटा स्टील की सहयोगी कंपनी टायो रोल्स में अरली सेपरेशन स्कीम (इएसएस) लाया जायेगा, जिसके जरिये कर्मचारियों की संख्या को कम किया जायेगा. तत्काल प्रभाव से इएसएस लाकर गैर वाजिब कर्मचारियों को हटाने के निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा यह भी तय किया गया है कि ऑर्डर के हिसाब से कंपनी के ऑपरेशन को सस्पेंड रखा जायेगा, ताकि जरूरत के हिसाब से प्रोडक्शन किया जाये. बीच-बीच में सस्पेंशन करने का भी फैसला लिया गया है.

कोलकाता में टायो रोल्स की हुई बोर्ड मीटिंग में इस पर मुहर लगा दी गयी और हर हाल में कर्मचारियों व अधिकारियों पर होने वाले खर्च को कम करने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ करने को कहा गया है. दूसरी ओर, टायो रोल्स प्रबंधन ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसइ) को जानकारी दी है कि 29 फरवरी 2016 को उन लोगों ने बोर्ड फॉर इंडस्ट्रियल एंड फाइनेंशियल रिकंस्ट्रक्शन (बीआइएफआर) को जो सिक इंडस्ट्रिज घोषित करने का आवेदन दिया था, उसे स्वीकार कर लिया गया है और निश्चित तौर पर वे लोग बीएफआइआर के होने वाले फैसले को लेकर पूरी तरह तैयार हैं.

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में टाटा स्टील के प्रेसिडेंट सह टायो के चेयरमैन आनंद सेन, निदेशक मंडल के डॉ एसके भट्टाचार्जी, दीपक कुमार बनर्जी, रंजन दास, योसिकाजू मियास्का, सुदेव चंद्रा, वीएसएन मूर्ति, रामया हरिहरण, एमडी शंकर मरार समेत तमाम लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें