साथ ही जमशेदपुर जिला प्रशासन से पूरे मामले में उनका पक्ष भेजने को कहा गया है. प्रधान गृह सचिव एनएन पांडेय ने बताया कि इसके लिए आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. सूत्रों ने बताया कि गृह विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि पीएम या विशिष्ट व्यक्तियों के पास अनधिकृत लाेग न पहुंचें. इसकी तैयारी की जानी चाहिए.
उन्हाेंने वहां पंचायत प्रतिनिधियाें काे संबाेधित किया था. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ पंचायत प्रतिनिधियों से मिलने की इच्छा जतायी थी. इसके बाद उनके पास कुछ पंचायत प्रतिनिधियों को आने दिया गया था. वह पंचायत प्रतिनिधियों से मिल रहे थे, ताे वहां भीड़ जुट गयी थी. इनमें अन्य पंचायत प्रतिनिधि और मीडिया के लोग भी शामिल थे. प्रधानमंत्री भीड़ के बीच में आ गये थे. इसके बाद एसपीजी ने भीड़ को अलग करके प्रधानमंत्री को वहां से सुरक्षित निकाला था.