आम बागान. मेला संचालक को एसडीओ ने भेजा नोटिस, डिजनीलैंड को 15 जून तक हटाने का आदेश
जमशेदपुर: साकची आम बगान से 15 जून तक डिजनीलैंड हटाने का आदेश दिया गया है. आम बगान व आसपास के इलाके में फैली गंदगी व ध्वनि प्रदूषण को ले जिला प्रशासन ने यह कदम उठया है. इस संबंध में एसडीओ सूरज कुमार के हस्ताक्षर से एक नोटिस जारी किया गया है. विश्वस्त सूत्रों से मिली […]
जमशेदपुर: साकची आम बगान से 15 जून तक डिजनीलैंड हटाने का आदेश दिया गया है. आम बगान व आसपास के इलाके में फैली गंदगी व ध्वनि प्रदूषण को ले जिला प्रशासन ने यह कदम उठया है.
इस संबंध में एसडीओ सूरज कुमार के हस्ताक्षर से एक नोटिस जारी किया गया है. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब लंबे समय तक एजेंसी व संस्था को कोई मैदान नहीं मिलेगा. सर्कस, मेले आदि के लिए समय सीमा तय होगी. इसके लिए जिला प्रशासन के उच्चाधिकारी ने जुस्को प्रबंधन से बात कर चीजों को अंतिम रूप दिया. इसमें जल्द ही जिला प्रशासन गाइड लाइन जारी करेगा.