अब डाकघरों में भी मिलेगा एलइडी बल्ब

जमशेदपुर : भारत सरकार की ऊर्जा बचत योजना उजाला के तहत झारखंड में अब डाकघर के काउंटर पर भी एलइडी बल्ब मिलेगा. इसके लिए डाकघर अौर बल्ब बेचने वाली एजेंसी के बीच करार हुआ है. फिलहाल सिंहभूम मंडल में प्रधान डाकघर बिष्टुपुर, चाईबासा प्रधान डाकघर, चक्रधरपुर डाकघर अौर सरायकेला डाकघर में एलइडी बल्ब की बिक्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2016 8:07 AM
जमशेदपुर : भारत सरकार की ऊर्जा बचत योजना उजाला के तहत झारखंड में अब डाकघर के काउंटर पर भी एलइडी बल्ब मिलेगा. इसके लिए डाकघर अौर बल्ब बेचने वाली एजेंसी के बीच करार हुआ है.

फिलहाल सिंहभूम मंडल में प्रधान डाकघर बिष्टुपुर, चाईबासा प्रधान डाकघर, चक्रधरपुर डाकघर अौर सरायकेला डाकघर में एलइडी बल्ब की बिक्री होगी. अॉफिस अॉवर में कभी भी कोई भी डाकघर के काउंडर से एलइडी बल्ब खरीद सकता है. एक बल्ब की कीमत 85 रुपये तय की गयी है. यह जानकारी सिंहभूम डाक मंडल के वरिष्ठ डाकपाल एसपी सिंह ने दी.

सिंहभूम मंडल में 52 डाकघर सीबीएस से जुड़े
सिंहभूम मंडल के 52 डाकघरों को सीबीएस (कोर बैंकिंग सिस्टम ) से जोड़ा गया है. इनमें 21 पूर्वी सिंहभूम जिले के हैं. इस सिस्टम से जुड़ने के बाद अब उपभोक्ता एसबी, सुकन्या समृद्धि योजना, आरडी, पीपीएफ समेत कई अन्य योजनाअों की राशि अॉनलाइन ही जमा भी कर सकेंगे. साथ ही अॉनलाइन ही एटीएम के माध्यम से पैसे की निकासी डाकघर से कर सकेंगे.
सीबीएस सिस्टम से जुड़े पूर्वी सिंहभूम के डाकघर. जमशेदपुर एचअो, बिष्टुपुर बाजार ( एलआइसी बिल्डिंग), कदमा, सोनारी, साकची, साकची कोर्ट, मानगो, एग्रिको, गोलमुरी, बारीडीह कॉलोनी, टेल्को वर्क्स , टेल्को प्लाजा मार्केट, बर्मामाइंस, एनएमएल, टाटानगर, जुगसलाई, सुंदरनगर, आदित्यपुर, आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया, आरआइटी, कांड्रा

Next Article

Exit mobile version