बाजार समिति सचिव ने हाटों पर सौंपी रिपोर्ट, अतिक्रमण कर बसीं 145 दुकानें

जमशेदपुर: हाट बाजार क्षेत्र में 145 स्थानों पर अतिक्रमण चिह्नित किया गया है. इसे हटाने के लिए परसुडीह कृषि बाजार उत्पादन समिति के सचिव राहुल कुमार ने हाटवार अतिक्रमणकारियों की सूची तैयार कर धालभूम एसडीओ सूरज कुमार को सौंपी है. इसमें बागबेड़ा में सर्वाधिक 75 अतिक्रमणकारियों की सूची बनायी गयी है. इसी तरह पोटका हल्दीपोखर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2016 8:07 AM
जमशेदपुर: हाट बाजार क्षेत्र में 145 स्थानों पर अतिक्रमण चिह्नित किया गया है. इसे हटाने के लिए परसुडीह कृषि बाजार उत्पादन समिति के सचिव राहुल कुमार ने हाटवार अतिक्रमणकारियों की सूची तैयार कर धालभूम एसडीओ सूरज कुमार को सौंपी है.
इसमें बागबेड़ा में सर्वाधिक 75 अतिक्रमणकारियों की सूची बनायी गयी है. इसी तरह पोटका हल्दीपोखर हाट बाजार में 25, जुगसलाई हाट बाजार में 20 अौर मंडी मार्केट हाट में 25 अतिक्रमणकारियों के नाम शामिल है. प्रशासन हाट बाजार के चिह्नत 145 अतिक्रमण को जल्द हटाने की कार्रवाई करेगा.
अवैध अतिक्रमण चिह्नित. परसुडीह बाजार समिति के सचिव राहुल कुमार ने कहा कि हाट बाजारों में अवैध दुकानदारों की सूची तैयार कर ली गयी है. उक्त सूची को एसडीओ के पास भेजी गयी है. अतिक्रमणकारियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए शुक्रवार को एसडीओ बात हुई है.
मासूल लेती है, सुविधा नहीं देती बाजार समिति : सविता महतो
बागबेड़ा हाट बाजार में सब्जी विक्रेता सविता महतो ने बताया कि बाजार समिति मासूल तो लेती है, लेकिन सुविधा नाम पर कुछ नहीं देती. अब वर्षों से सब्जी बेचकर अपनी परिवार का भरण-पोषण करने वाले को अतिक्रमणकारी बताकर हटाने की साजिश की जा रही है. प्रशासन से कदम से दुकानदार डरे-सहमे हुए है.

Next Article

Exit mobile version