तोड़ने से पूर्व जमीन का हो सीमांकन : किस्कु
जमशेदपुर: बागबेड़ा हाट बाजार में अवैध बताकर दुकानों को तोड़ने का दुकानदार संघ ने विरोध जताया है. संघ के संरक्षक बहादूर किस्कु की अगुवाई में शुक्रवार को दुकानदारों की बैठक में मांग की गयी कि प्रशासन अतिक्रमण तोड़ने से पूर्व बाजार समिति के 1.68 एकड़ जमीन का सीमांकन करे, ताकि यह पता चले कि दुकानदारों […]
जमशेदपुर: बागबेड़ा हाट बाजार में अवैध बताकर दुकानों को तोड़ने का दुकानदार संघ ने विरोध जताया है. संघ के संरक्षक बहादूर किस्कु की अगुवाई में शुक्रवार को दुकानदारों की बैठक में मांग की गयी कि प्रशासन अतिक्रमण तोड़ने से पूर्व बाजार समिति के 1.68 एकड़ जमीन का सीमांकन करे, ताकि यह पता चले कि दुकानदारों ने जमीन का अतिक्रमण किया है अथवा बाहरी लोगों ने.
दुकानदारों ने आरोप लगाया कि बाजार समिति को पहले लिखित रूप में ज्ञापन सौंपकर हाट बाजार के दुकानदारों को मौलिक सुविधा की मांग की गयी थी.
लेकिन बाजार समिति ने सुविधा देने की बजाय दुकानदारों को ही अतिक्रमणकारी बताकर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली है. बैठक की अध्यक्षता दुकानदार दिलीप साहू ने की. बैठक में दर्जनों दुकानदार शामिल थे.