स्कूलों के कार्यो का होगा औचक निरीक्षण

आदित्यपुर: सरकार के सर्व शिक्षा अभियान का जो उद्देश्य है वह पूरा हो रहा है या नहीं इसकी जांच के लिये विभाग की स्टेट टीम गुरुवार को जिला के सभी प्रखंडों में सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण करेगी. चार सदस्यीय यह टीम प्रखंड के किसी भी स्कूल में जाकर औचक जांच करेगी और पता लगायेगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2014 9:00 AM

आदित्यपुर: सरकार के सर्व शिक्षा अभियान का जो उद्देश्य है वह पूरा हो रहा है या नहीं इसकी जांच के लिये विभाग की स्टेट टीम गुरुवार को जिला के सभी प्रखंडों में सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण करेगी. चार सदस्यीय यह टीम प्रखंड के किसी भी स्कूल में जाकर औचक जांच करेगी और पता लगायेगी कि निर्देशों का पालन किस प्रकार किया जा रहा है. यह टीम शुक्रवार को प्रखंडों के बीआरसी व सीआरसी का निरीक्षण करेगी.

जांच के 30 बिंदु निर्धारित
स्कूलों की जांच के लिये 30 बिंदु निर्धारित किये गये हैं. इसके तहत मध्याह्न् भोजन, स्कूलों में चलने वाले असैनिक कार्य तथा विद्यार्थियों में शिक्षा की गुणवत्ता आदि शामिल हैं.

18 को सचिव करेंगे बैठक
शिक्षा विभाग झारखंड सरकार के सचिव 18 जनवरी को चाईबासा में बैठक करेंगे. इसमें पूरे कोल्हान प्रमंडल के जिला शिक्षा पदाधिकारी व सर्व शिक्षा अभियान के प्रभारी भाग लेंगे. इसमें स्कूलों के कार्यो की समीक्षा होगी और चालू वित्त वर्ष के अंतिम दो माह (31 मार्च तक) के लिये योजना बनायी जायेगी.

वेतन आवंटन के लिये जायेगा रिमांइडर
प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों के जनवरी व फरवरी माह के वेतन आवंटन हेतु विभाग को रिमांइडर भेजा जायेगा. यह जानकारी देते हुए डीएसइ सुरेश चंद्र घोष ने बताया कि इस माह के अंत तक आवंटन प्राप्त होने की संभावना है. पिछले डीएसइ ने आवंटन हेतु पत्र रांची भेजा था. श्री घोष ने एक प्रश्न के जवाब में बताया कि वित्तीय वर्ष के अंत में आयकर कटौती को लेकर कोई समस्या नहीं होगी. पूरे वर्ष जितना भुगतान हुआ है उसी पर आयकर लगेगा और शेष अगले वर्ष में समायोजित होगा.

Next Article

Exit mobile version