सरायकेला के डोमनिक ने मारा था बलराम को
चक्रधरपुर का रेलवे ठेकेदार हत्याकांड
जमशेदपुर : अपराधी डोमनिक सैमसंग ने मनोज सरकार के साथ मिलकर चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर रेलवे ठेकेदार बलराम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. डोमनिक सैमसंग एंगलो इंडियन हैं. यह खुलासा सोमवार को एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने किया.
उन्होंने बताया कि आरोपी मनोज सरकार व मिथुन चक्रवर्ती का घर परसुडीह में है. मिथुन झामुमो में सक्रिय है. इसके कारण मनोज की उसकी अच्छी पटती थी. चक्रधरपुर में ठेकेदार बलराम सिंह की हत्या के बाद डोमनिक परसुडीह में रहने लगा था.
मनोज भी शामिल
हत्या के एक अन्य मामले में वांछित अपराधी मिथुन (दाएं) के हवाले से रेलवे ठेकेदार हत्याकांड के आरोपियों के बारे में जानकारी देते पूर्वी सिंहभूम एसपी अनूप टी मैथ्यू.
