फरजी कंपनी का खाता खोल ड्राफ्ट कैश कराया

जमशेदपुर. टेल्को खड़ंगाझार मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक से जारी छह लाख के ड्राफ्ट को गोलमुरी के आरके इंटरप्राइजेज में जमा न करा कर फर्जी कंपनी आरके इंटरप्राइजेज का दूसरे बैंक में खाता खोलकर कैश करा लिया. पटेलनगर निवासी सत्यानंद प्रसाद के बयान पर बिरसानगर बारीडीह हरि मैदान निवासी सुधाकर सिंह तथा प्रभाकर सिंह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 9:09 AM
जमशेदपुर. टेल्को खड़ंगाझार मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक से जारी छह लाख के ड्राफ्ट को गोलमुरी के आरके इंटरप्राइजेज में जमा न करा कर फर्जी कंपनी आरके इंटरप्राइजेज का दूसरे बैंक में खाता खोलकर कैश करा लिया. पटेलनगर निवासी सत्यानंद प्रसाद के बयान पर बिरसानगर बारीडीह हरि मैदान निवासी सुधाकर सिंह तथा प्रभाकर सिंह के खिलाफ बिरसानगर थाने में अमानत में खयानत व जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है.

दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक बिरसानगर रमणी रोड निवासी मेसर्स प्राप्ति इंटरप्राइजेज के सुधाकर सिंह ने एक्स-रे मशीन खरीदने के लिए पंजाब नेशनल बैंक से छह लाख रुपये का लोन पास कराया.

बैंक ने एक्स-रे मशीन बेचने वाली कंपनी गोलमुरी आरके इंटरप्राइजेज के नाम से छह लाख रुपये का ड्राफ्ट जारी किया. उक्त ड्राफ्ट को सुधाकर सिंह बैंक से यह कहते हुए ले गया कि वह मशीन सप्लाई करने वाली कंपनी को जाकर दे देगा. कुछ दिनों के बाद बैंक को पता चला कि ड्राफ्ट की राशि कंपनी के खाता में नहीं गयी है. सुधाकर ने मेसर्स आरके इंटरप्राइजेज का फरजी खाता खोलकर उक्त राशि को कैश करवा लिया है. बाद में बैंक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

Next Article

Exit mobile version