Advertisement
यूसिल माइंस हादसा: एक ही साथ उठीं दो लाशें, दहाड़ मार रोया तुरामडीह
जमशेदपुर : शनिवार को तुरामडीह माइंस (सातवां फेज) हादसे में मृत सेफ्टी ऑफिसर सूर्यकांत सिंह और फोरमैन मिलन कर्मकार के शव का सोमवार बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. सूर्यकांत सिंह के पुत्र राहुल शांडिल्य और मिलन कर्मकार के पुत्र प्रियांशु कर्मकार ने मुखाग्नि दी. दाह संस्कार में बड़ी संख्या में यूसिल […]
जमशेदपुर : शनिवार को तुरामडीह माइंस (सातवां फेज) हादसे में मृत सेफ्टी ऑफिसर सूर्यकांत सिंह और फोरमैन मिलन कर्मकार के शव का सोमवार बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. सूर्यकांत सिंह के पुत्र राहुल शांडिल्य और मिलन कर्मकार के पुत्र प्रियांशु कर्मकार ने मुखाग्नि दी. दाह संस्कार में बड़ी संख्या में यूसिल कॉलोनी के लोग व मृतक के परिजन व सगे-संबंधी शामिल हुए.
पोस्टमार्टम के बाद यूसिल कॉलोनी लाया गया शव. सोमवार को दोनों शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. शवों को अलग-अलग एंबुलेंस से यूसिल कॉलोनी स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए लाया गया. दोनों के घर के बाहर शोकाकुल लोग शव आने का इंतजार कर रहे थे. दोनों परिवार के घर पर यूसिल माइंस के कई अधिकारी पहुंचे व परिवार के सदस्यों को ढांढ़स बंधाया. अंतिम यात्रा में यूसिल कॉलोनी के सैंकड़ों लोग शामिल हुए.
पांच घायल की अस्पताल से छुट्टी. हादसे में घायल नौ लोगों में से सोमवार को पांच की टीएमएच से छुट्टी कर दी गयी. सोमवार को यूसिल प्रबंधन के पदाधिकारी टीएमएच पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी ली.
घायल ठेका मजदूर सुकु हेम्ब्रम ने बताया कि उसे छुट्टी भी दे दी गयी है. आंख में थोड़ी से परेशानी है, जिसके लिए दवा दी गयी है. इलाज का खर्च प्रबंधन के लोगों ने दिया है.
ठेकाकर्मी के परिजनों को मिले उचित मुआवजा़:बलमुचु. राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु ने हादसे में मृत ठेकेदार कर्मी के परिवार को केवल बीमा राशि ही नहीं, बल्कि कंपनी की ओर से भी उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है. दूरभाष पर उन्होंने बताया कि वे दिल्ली में हैं. जमशेदपुर लौट कर वे प्रबंधन से वार्ता करेंगे.
यूसिल के दो जीएम डीजीएमएस धनबाद तलब
हादसे की जांच कर रही डीजीएमएस (डायरेक्टर जेनरल ऑफ माइंस एंड सेफ्टी) ने यूसिल के दो जेनरल मैनेजर (पीएन सरकार, जीएम तुरामडीह व अजय घड़े, जीएम नरवा पहाड़) को सोमवार को धनबाद तलब किया. इसके साथ ही डीजीएमएस के चाईबासा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के दो अधिकारी सतीश कुमार और बीबी सतियार भी सोमवार को तुरामडीह माइंस की जांच कर लौट गये. बीबी सतियार अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट लेकर धनबाद मुख्यालय गये हैं.
जांच रिपोर्ट के आउटपुट का अक्षरस: पालन करेंगे : प्रबंधन
यूसिल के पीआरओ स्टेनली हेंब्रम ने प्रभात खबर से कहा कि दुर्घटना के दिन से ही यूसिल की आंतरिक सुरक्षा टीम अपने स्तर से इसके कारणों की जांच कर रही है, वहीं डीजीएमएस के अधिकारियों की देखरेख में भी एक टीम जांच कर रही है. दोनो टीमों की जांच में जो भी आउटपुट आयेगा उसका यूसिल अक्षरस: पालन करेगी. उन्होंने कहा कि हालांकि यह इस तरह की पहली दुर्घटना है, भविष्य में इस तरह की दुर्घटना ना घटे इस पर प्रबंधन व डीजीएमएस संयुक्त विचार करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement